Bareilly News

#बरेली: इंस्पेक्टर इज्जतनगर समेत छह पुलिस कर्मी निलम्बित, फायरिंग करने वाले गुंडों पर गैंगस्टर और NSA

बरेली @BareillyLive. पीलीभीत बाईपास पर प्लाट पर जेसीबी लेकर कब्जा करने और फायरिंग के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने प्रारम्भिक जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने इंस्पेक्टर इज्जतनगर समेत छह पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया है। सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिये गये हैं। एसएसपी ने गोलीकांड के आरोपियों पर एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई के भी आदेश दिये हैं।

ये हुए हैं निलम्बित

इंस्पेक्टर इज्जतनगर जय शंकर सिंह, हल्का इंचार्ज दरोगा राजीव प्रकाश, सिपाही सनी कुमार, विनोद, राजकुमार व अजय कुमार

इज्जतनगर पुलिस की शह पर कब्जा करने पहुंचे थे दबंग

शंकरा महादेवा मार्बल्स पर काम करने वाले रोहित शर्मा ने बताया कि वह शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे दुकान पर बैठा था। इसी दौरान पिस्टल, तमंचा, लाठी डंडों से लैस होकर बिल्डर राजीव राणा, हरिओम, गौरी शंकर, संजय राणा, राधे व हिस्ट्रीशीटर रोहित ठाकुर, केपी यादव, शिव ठाकुर अपने साथ 50 से 60 लोगों को लेकर पहुंच गये। दो जेसीबी से मार्बल की दुकान में तोड़फोड़ की। तमंचे से फायरिंग करने लगे। जवाब में आदित्य उपाध्याय और उसके बेटे अविरल उपाध्याय ने भी फायरिंग की। इसके बाद आदित्य उपाध्याय ने हमलावरों को कुचलने के लिए गाड़ी दौड़ा दी। इसमें हिस्ट्रीशीटर रोहित ठाकुर की टांग टूट गई। गाड़ी नाले में गिर गई। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

सुबह 5.30 बजे की घटना लेकिन सात बजे के बाद पहुंचे इंस्पेक्टर

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात को प्लाट पर कब्जे की साजिश तैयार की गई थी। इसको लेकर रिठौरा से दबंगों को बुलाया गया था। सुबह साढ़े पांच बजे दबंगों ने प्लाट पर कब्जा करने की कोशिश शुरू कर दी। सूचना मिलते ही आदित्य उपाध्याय उर्फ चुन्नू पंडित और अविरल अपनी दोनाली बंदूक लेकर पहुंच गये। करीब छह बजे हमलावरों ने जेसीबी से हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की हिम्मत नहीं हुई कि वह गाड़ी से नीचे उतर जाएं। पुलिस तमाशबीन बनकर पूरा गोलीकांड देखती रही। आरोप है कि हमलावरों के भागने में भी पुलिस ने मदद की। इसी वजह से बिल्डर राजीव राणा और उसके गुर्गे फरार हो पाये।

गोलीकांड के आरोपियों पर होगा गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा

एक पक्ष के आदित्य उपाध्याय, उसके बेटे अविरल उपाध्याय, रोहित शर्मा और दूसरे पक्ष के बिल्डर राजीव राणा, हरिओम, गौरी शंकर, संजय राणा, राधे व हिस्ट्रीशीटर रोहित ठाकुर, केपी यादव, शिव ठाकुर और 50 से 60 अज्ञात के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला, मारपीट, पथराव, अवैध कब्जा करने की कोशिश समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेजा जायेगा। उनके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जायेगी।

vandna

Recent Posts

अचानक सहसवान तहसील पहुंचीं कमिश्नरः जनशिकायतें सुनीं, न्यायालय देखे-BDO का जवाब तलब

बदायूं @BareillyLive. बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल व पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने…

15 hours ago

राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 13 से लखनऊ में, किया गया बरेली की टीमों का चयन

बरेली @BareillyLive. बरेली के स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित स्विमिंग पूल आज राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए…

16 hours ago

#JagannathRathYatra 2024 : कल निकलेगी महाप्रभु जगन्‍नाथ रथयात्रा

पुरी, ओडिशा : ओडिशा के पूरी में होने वाली जगन्नाथ यात्रा पूरी दुनिया में प्रसिद्ध…

24 hours ago

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई से, दस महाविद्याओं से मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद- ऐसे करें पूजन

बरेली @bareillyLive. आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का पावन पर्व 6 जुलाई से शुरू हो रहा है।…

2 days ago

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर हुई संगोष्ठी

Bareillylive: भाजपा संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर जिला संगोष्ठी…

3 days ago

साहित्यिक संस्था शब्दांगन की लोकसभा चुनाव पर परिचर्चा‌ में बुद्धिजीवियों ने रखे विचार

Bareillylive : साहित्यिक संस्था शब्दांगन के द्वारा संस्था के कार्यालय बिहारीपुर खत्रियान पर अठारवीं लोकसभा…

3 days ago