बरेली। जनपद में 1 लाख घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य है। यह लक्ष्य प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत पूरा किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। बिजली निगम को इसका नोडल बनाया गया है। योजना के अन्तर्गत दो किलोवाट पर 90 हजार व एक किलोवाट पर 45 हजार रुपये की सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जा रही है।
रजिस्ट्रेशन के बाद एक मेसेज आएगा मोबाइल फोन पर
नेडा के परियोजना अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद एक मेसेज मोबाइल फोन पर आएगा। मेसेज आने का मतलब आपका नाम योजना के लाभार्थियों की सूची में शामिल हो गया है। वेबसाइट पर वेंडरों के नाम की सूची है। इनसे सोलर पैनल खरीदे जा सकते हैं।
दो किलोवाट का सोलर पैनल लगाया जा रहा है 1.30 लाख रुपये में, 90 हजार रुपये मिलेगी सब्सिडी
इसमें दो किलोवाट का सोलर पैनल 1.30 लाख रुपये में लगाया जा रहा है। इसमें 90 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसी तरह से एक किलोवाट का सोलर पैनल करीब 65 हजार का लगेगा। इसके लिए 45 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। पैनल लगवाने के बाद पात्र के घर पर मीटर लगाया जाएगा। इस मीटर में यह पता चल जाएगा कि कितनी बिजली का उत्पादन हुआ व कितनी की खपत हुई।
बिजली निगम को इसका बनाया गया है नोडल
अतुल कुमार श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी, नेडा ने बताया कि सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जनपद में एक लाख घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आने शुरू हो गए हैं। बिजली निगम के अधिशासी अभियंता उमेश चंद्र सोनकर को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…