BareillyLive. एसआर इण्टरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अमित आर चौहान को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें आज शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मेयर डॉ उमेश गौतम, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा और डीएम शिवकांत द्विवेदी ने सम्मानित किया। बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देने वाले स्कूलों में बरेली से एसआर इंटरनेशनल स्कूल का चयन किया गया है।
इस अवसर पर शिक्षक विधायक डॉ हरि सिंह ढिल्लो, डीआईओएस सोमारू प्रधान और बीएसए समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि पूरे प्रदेश से बेहतरीन रिजल्ट देने वाले 24 प्रधानाचार्यों का सम्मान के लिए चयन किया गया था।