Bareilly News

बरेली टैक्स बार अधिवक्ताओं ने अफसरों संग खेली फूलों की होली

बरेली। वाणिज्य कर विभाग में गुरुवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। आयोजन बरेली टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया। मुख्य अतिथि जोनल एडिशनल कमिश्नर कामर्शियल टैक्स विष्णु दत्त शुक्ला रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडिशनल कमिश्नर हरिराम चौरसिया, ज्वाइंट कमिश्नर जेएल यादव, ज्योति स्वरूप शुक्ला, अरुण राय और डीसी (प्रशसन) गिरिजा शंकर उपस्थित रहे। अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट आलोक शंखधर ने की।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के स्वागत से हुआ, फिर वक्ताओं ने होली गीत सुनाये और काव्य पाठ किया। बाद में बार के पदाधिकारियों ने उपस्थित आगन्तुकों पर फूल बरसाये। हालांकि विभाग के एक लिपिक के परिवार में शोक होने कारण कार्यक्रम को होली के हुल्लास से दूर रखते हुए सीमित कर दिया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बरेली टैक्स बार द्वारा की गयी इस पहल की सराहना की। उन्होंने अधिक्ताओं से मिलजुल कर काम करने की अपील की। साथ ही टैक्स की नयी प्रक्रियाओं से स्वयं तो निरन्तर अपडेट रखने को कहा। उन्होंने होली के मद्देनजर कुछ चुटकुले भी सुनाये। बता दें कि वाणिज्य कर विभाग में पहली बार किसी संगठन ने बार और बैन्च के मध्य होली मिलन का आयोजन किया है।

विशिष्ट अतिथि जेसी अरुण राय ने आयोजन पर प्रशंसा करते हुए ऐसे कार्यक्रम निरन्तर करने की जरूरत पर जोर दिया। इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर रोशन लाल, ज्वाइंट कमिश्नर ज्योति स्वरूप शुक्ला ने भी विचार व्यक्त किये।

इनका रहा विशेष सहयोग

एडवोकेट मनोज कुमार शर्मा, विशेष पाल सिंह, प्रभाकर आर्या, अनुज राठौर ने भी काव्य पाठ किया। अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। आयोजन में विशेष सहयोग एडवोकेट मुकेश कुमार मिश्रा, उध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा, रंजीत गुप्ता, शोभित अग्रवाल का रहा।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर एसके गौतम, मनीषा शुक्ला, आर. के गौतम, वेगराज सिंह, पूर्णिमा, सचिन कुमार, विवेक कुमार मिश्रा, अनन्त राम, असिस्टेण्ट कमिश्नर अनिल मिश्रा, निवेदिता, वाणिज्य कर अधिकारी नितिन वाजपेयी, एचएल पाल, भानु प्रताप, संजीव गुप्ता, और वरिष्ठ अधिवक्ता अजय अग्रवाल, सुभाष चन्द्र चोपड़ा, प्रदीप कुमार अग्रवाल, एसके शर्मा, आरसी अग्रवाल, रमेश चन्द्र उपाध्याय, अवनीश मिश्रा, आसिफ कुरैशी, शरद शर्मा, संजय स्वरूप, सचिन कश्यप, सचिन श्रीवास्तव, मोहित दीक्षित, सरताज आलम, उदयवीर सिंह, ललित कुमार सिंह, दीपक कुमार पाण्डेय समेत अनेक एडवोकेट उपस्थित रहे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago