Bareilly News

बरेली टैक्स बार अधिवक्ताओं ने अफसरों संग खेली फूलों की होली

बरेली। वाणिज्य कर विभाग में गुरुवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। आयोजन बरेली टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया। मुख्य अतिथि जोनल एडिशनल कमिश्नर कामर्शियल टैक्स विष्णु दत्त शुक्ला रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडिशनल कमिश्नर हरिराम चौरसिया, ज्वाइंट कमिश्नर जेएल यादव, ज्योति स्वरूप शुक्ला, अरुण राय और डीसी (प्रशसन) गिरिजा शंकर उपस्थित रहे। अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट आलोक शंखधर ने की।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के स्वागत से हुआ, फिर वक्ताओं ने होली गीत सुनाये और काव्य पाठ किया। बाद में बार के पदाधिकारियों ने उपस्थित आगन्तुकों पर फूल बरसाये। हालांकि विभाग के एक लिपिक के परिवार में शोक होने कारण कार्यक्रम को होली के हुल्लास से दूर रखते हुए सीमित कर दिया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बरेली टैक्स बार द्वारा की गयी इस पहल की सराहना की। उन्होंने अधिक्ताओं से मिलजुल कर काम करने की अपील की। साथ ही टैक्स की नयी प्रक्रियाओं से स्वयं तो निरन्तर अपडेट रखने को कहा। उन्होंने होली के मद्देनजर कुछ चुटकुले भी सुनाये। बता दें कि वाणिज्य कर विभाग में पहली बार किसी संगठन ने बार और बैन्च के मध्य होली मिलन का आयोजन किया है।

विशिष्ट अतिथि जेसी अरुण राय ने आयोजन पर प्रशंसा करते हुए ऐसे कार्यक्रम निरन्तर करने की जरूरत पर जोर दिया। इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर रोशन लाल, ज्वाइंट कमिश्नर ज्योति स्वरूप शुक्ला ने भी विचार व्यक्त किये।

इनका रहा विशेष सहयोग

एडवोकेट मनोज कुमार शर्मा, विशेष पाल सिंह, प्रभाकर आर्या, अनुज राठौर ने भी काव्य पाठ किया। अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। आयोजन में विशेष सहयोग एडवोकेट मुकेश कुमार मिश्रा, उध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा, रंजीत गुप्ता, शोभित अग्रवाल का रहा।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर एसके गौतम, मनीषा शुक्ला, आर. के गौतम, वेगराज सिंह, पूर्णिमा, सचिन कुमार, विवेक कुमार मिश्रा, अनन्त राम, असिस्टेण्ट कमिश्नर अनिल मिश्रा, निवेदिता, वाणिज्य कर अधिकारी नितिन वाजपेयी, एचएल पाल, भानु प्रताप, संजीव गुप्ता, और वरिष्ठ अधिवक्ता अजय अग्रवाल, सुभाष चन्द्र चोपड़ा, प्रदीप कुमार अग्रवाल, एसके शर्मा, आरसी अग्रवाल, रमेश चन्द्र उपाध्याय, अवनीश मिश्रा, आसिफ कुरैशी, शरद शर्मा, संजय स्वरूप, सचिन कश्यप, सचिन श्रीवास्तव, मोहित दीक्षित, सरताज आलम, उदयवीर सिंह, ललित कुमार सिंह, दीपक कुमार पाण्डेय समेत अनेक एडवोकेट उपस्थित रहे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

11 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

13 hours ago