BareillyLive, बरेली, महिलाओं का तीज सेलिब्रेशन , #BareillyLive, बरेली में महिलाओं का तीज सेलिब्रेशन,

BareillyLive. बरेली में महिलाओं का तीज सेलिब्रेशन : डीडीपुरम स्थित एक रेस्टोरेण्ट में बरेली वार्ष्णेय महिला समिति द्वारा तीज सेलिब्रेशन किया गया। यहां ममता गुप्ता के सिर तीज क्वीन का ताज सजा। इस तीज महोत्सव की अध्यक्षता दीपाली गुप्ता ने की और संचालन नीति गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष मीनू गुप्ता द्वारा किया गया। यहां महिलाओं ने जमकर मस्ती की।

BareillyLive, बरेली, महिलाओं का तीज सेलिब्रेशन , #BareillyLive, बरेली में महिलाओं का तीज सेलिब्रेशन,

कार्यक्रम का शुभारंभ अक्रूर जी महाराज की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया। इसमें मोनिका गुप्ता पंक्चुअलिटी पुरस्कार की विनर रहीं। तथा ममता गुप्ता ने तीज क्वीन का खिताब हासिल किया। इसके अतिरिक्त अन्य खेल तथा विभिन्न मनोरंजक तथा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। यहां महिलाओं ने कैटवॉक की और हाउजी खेला और बाद में स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लिया।

कार्यक्रम की व्यवस्था में ममता, अत्रि तथा ममता गुप्ता हैंडलूम वाली का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में पारुल, नीरू,खुशी, राजेश्वरी, गीता, अमिता, अनीता, बबीता, निर्मल आदि उपस्थित रहीं।

error: Content is protected !!