Bareilly News

बरेली : विभाग शिफ्ट कर रहा उपडाकघर, रोकने को स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री से की गुहार

सचिन श्याम भारतीय, बरेली। एक वक़्त था जब लोगों को एक-दूसरे की कुशलक्षेम पूछने के लिए पत्रों का ही सहारा होता था। हमारे खतों को मंज़िल तक पहुँचाने का जिम्मा उठाता था डाक विभाग। बस बगल के डाकघर से पोस्टकार्ड लिया-लिखा और फिऱ वहीं लगे लाल डिब्बे में डाल दिया। वक़्त बदला तो तमाम और सुविधाओं ने भी जगह बना ली जैसे आरडी, एफडी, लोन, रजिस्ट्री यानी कुल मिलाकर आजकल डाकघर एक छोटा बैंक भी बन चुका है। डाकघर से लोगों का रिश्ता सा बन जाता है।

इसके विपरीत जब कोई डाकघर बंद होता है तो लोगों को बहुत तकलीफ होती है। इसका जीवन्त उदाहरण है बरेली के मलूकपुर का उपडाकघर। डाक विभाग इस डाकघर को कहीं शिफ्ट करना चाह रहा है लेकिन स्थानीय नागरिक नहीं चाहते कि उनका ये ‘रिश्तेदार’ कहीं जाये।

मलूकपुर क्षेत्र में स्थित उपडाकघर तकरीबन 50 बरस से लोगों की जिन्दगी में रचबस गया है। स्थानीय नागरिक उमेश चन्द्र रस्तोगी कहते हैं कि मुझे बैंक जाने की आवश्यकता कम ही पड़ती है। अधिकतर सुविधाएं यहीं इसी डाकघर में उपलब्ध हैं। बीमार हूँ तो ज़्यादा चला भी न जाता। बस 2 क़दम में ही डाकखाना है स्टाफ़ भी बहुत अच्छा है। बहुत मदद करता है। ज्यादा लिखा पढ़़त भी नहीं करनी पड़ती। गर्व से बताते हैं कि ये डाकखाना तो मुझसे भी पुराना है मेरा बहुत लगाव है यह कहीं और शिफ़्ट हो गया तो सर्वाधिक दिक्कत मुझे ही होगी।

वहीं के अरविंद रस्तोगी बताते हैं कि मैं तो बचपन से इसको यहीं देख रहा हूँ। जगह बदलती रही पर रहा यहीं आसपास ही। अब डाक विभाग इसको यहां से शिफ़्ट करके कुतुबखाने वाले बड़े डाकघर में विलय करने पर विचार कर रहा है, जबकि हम स्थानीय लोग इसे यहीं आसपास ही चाहते हैं। हमनें एक नई जगह भी डाक प्रशासन को दिखाई और पोस्ट मास्टर जनरल को इस संदर्भ में प्रार्थना पत्र भी दिया है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी लिख चुके हैं सभी की एकमत से यही राय है कि इसे स्थानांतरित न किया जाये।

प्रार्थना पत्र देने वाले स्थानीय नागरिकों में अवनीश कुमार सक्सेना, गौरव सक्सेना, इंद्र कुमार अग्रवाल, कौशल कुमारी, साधना रस्तोगी, चंद्रप्रभा, अरविंद रस्तोगी, उमेश चंद्र रस्तोगी, श्रीकांत रस्तोगी, कन्हैया पांडेय, पुनीत कपूर, पूर्वी कपूर, मोहित टंडन, मौलाना शहाबुद्दीन रिज़बी, मौलाना सुब्बानी मियां, मौलाना मन्नान रज़ा खां, अंजुम मियां, तस्लीम मियां आदि शामिल हैं।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago