बरेली : पहले लड़की को छेड़ा फिर बचाव में आए लोगों के काट डाले हाथ

बरेली : सैदपुर हाकिंस में कर्मचारीनगर रोड पर खुशबू नर्सरी के पास मकान बना रहे लेबर ने एक लड़की के साथ छेड़खानी कर दी। इसके बाद वहां जमकर बवाल हुआ। लड़की की शिकायत पर मोहल्ले के लड़कों ने इसका विरोध किया। जिस पर लेबर ने लड़कों के ग्राइंडर से हाथ काट दिये। इसके बाद लड़कों ने भी लेबर की लाठी डंडों से पिटाई लगा दी। थाना प्रेमनगर में आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट और जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ग्राइंडर मशीन से कर दिया  हमला

प्रेमनगर में रामलीला गौंटिया के रहने वाले भूपेंद्र और ललित कुमार बाइक मैकेनिक हैं। भूपेंद्र ने बताया कि गुरुवार दोपहर को वह सैदपुर हाकिंस में एक बाइक ठीक करके लौट रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले की लड़की ने बताया कि खुशबू नर्सरी के पास फतेहगंज पश्चिमी में अगरास के रहने वाले नीरज गंगवार के मकान में काम करने वाले लोगो नें उससे छेड़खानी की। जिस पर दोनों लड़के मकान पर पहुंच गये। मकान में पत्थर की घिसाई कर रहे लेबर से उन्होंने पूछताछ की तो उनमें झगड़ा हो गया। आरोप है कि लेबर ने भूपेंद्र और ललित पर ग्राइंडर मशीन से हमला कर दिया। जिससे दोनों के हाथ कट गये, उनमें गहरा जख्म है।

वहीं, अगरास के रहने वाले लेबर ठेकेदार बहारुद्दीन ने बताया कि वह टाल पर गये थे। मकान पर सैदपुर हाकिंस के रहने वाले अशरफ, सुभाषनगर में करेली के रहने वाले शाने आलम और नबी हसन काम कर रहे थे। हमलावर लड़कों ने बगैर किसी बात के लाठी डंडों और लोहे की सरिया से उन पर हमला कर दिया। उनके सिर और हाथ में काफी चोटें आई हैं।

मामले की सूचना पर एसपी सिटी अभिनंदन सिंह, सीओ प्रथम कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर प्रेमनगर धर्मेंद्र कुमार और प्रेमनगर थाने के सभी चौकी इंचार्ज वहां पहुंच गये। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिये पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

भूपेंद्र की ओर से शाने आलम, नबी हसन, अशरफ, और बहारुद्दीन के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट, छेड़खानी, पाक्सो एक्ट (8) के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

 

साभार हिंदुस्तान
bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago