बरेली : सैदपुर हाकिंस में कर्मचारीनगर रोड पर खुशबू नर्सरी के पास मकान बना रहे लेबर ने एक लड़की के साथ छेड़खानी कर दी। इसके बाद वहां जमकर बवाल हुआ। लड़की की शिकायत पर मोहल्ले के लड़कों ने इसका विरोध किया। जिस पर लेबर ने लड़कों के ग्राइंडर से हाथ काट दिये। इसके बाद लड़कों ने भी लेबर की लाठी डंडों से पिटाई लगा दी। थाना प्रेमनगर में आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट और जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ग्राइंडर मशीन से कर दिया हमला
प्रेमनगर में रामलीला गौंटिया के रहने वाले भूपेंद्र और ललित कुमार बाइक मैकेनिक हैं। भूपेंद्र ने बताया कि गुरुवार दोपहर को वह सैदपुर हाकिंस में एक बाइक ठीक करके लौट रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले की लड़की ने बताया कि खुशबू नर्सरी के पास फतेहगंज पश्चिमी में अगरास के रहने वाले नीरज गंगवार के मकान में काम करने वाले लोगो नें उससे छेड़खानी की। जिस पर दोनों लड़के मकान पर पहुंच गये। मकान में पत्थर की घिसाई कर रहे लेबर से उन्होंने पूछताछ की तो उनमें झगड़ा हो गया। आरोप है कि लेबर ने भूपेंद्र और ललित पर ग्राइंडर मशीन से हमला कर दिया। जिससे दोनों के हाथ कट गये, उनमें गहरा जख्म है।
वहीं, अगरास के रहने वाले लेबर ठेकेदार बहारुद्दीन ने बताया कि वह टाल पर गये थे। मकान पर सैदपुर हाकिंस के रहने वाले अशरफ, सुभाषनगर में करेली के रहने वाले शाने आलम और नबी हसन काम कर रहे थे। हमलावर लड़कों ने बगैर किसी बात के लाठी डंडों और लोहे की सरिया से उन पर हमला कर दिया। उनके सिर और हाथ में काफी चोटें आई हैं।
मामले की सूचना पर एसपी सिटी अभिनंदन सिंह, सीओ प्रथम कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर प्रेमनगर धर्मेंद्र कुमार और प्रेमनगर थाने के सभी चौकी इंचार्ज वहां पहुंच गये। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिये पुलिस को तैनात कर दिया गया है।
भूपेंद्र की ओर से शाने आलम, नबी हसन, अशरफ, और बहारुद्दीन के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट, छेड़खानी, पाक्सो एक्ट (8) के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है।