Bareilly News

IPS से शादी के नाम पर ब्लैकमेल करने वाली मां-बेटी गिरफ्तार,fb पर करती थी अश्लील बातें

बरेली। IPS से शादी के लिए उनके पिता को धमकाने व ब्लैकमेलिंग के आरोप में मां, बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इससे पहले IPS की फर्जी आइडी से एक अधेड़ रिक्शा चालक लड़की से चैटिंग करता था। मामला खुल गया, स्पष्ट हो गया कि IPS नहीं बल्कि अधेड़ उससे चैटिंग करता था। इसके बावजूद युवती व उसकी मां अधिकारी के पिता को ब्लैकमेल कर रही थीं।

इज्जतनगर के परवानानगर के नुरुल हसन महाराष्ट्र कैडर के IPS हैं। इन दिनों वह नागपुर में बतौर एसपी सिटी तैनात हैं। छह महीने पूर्व उनके नाम से दिल्ली के दरियागंज के ऑटो चालक जावेद ने फर्जी फेसबुक आइडी बना ली। इसके बाद सिविल लाइंस की युवती का प्रोफाइल व फोटो देख फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। युवती ने आइपीएस की फ्रेंड रिक्वेस्ट देखी तो स्वीकार कर ली। बाद दोनों में चैटिंग होने लगी। डेढ़ महीने पहले जावेद ने आपत्तिजनक मैसेज भेजने शुरू कर दिए। लड़की को लगा कि IPS नुरुल हसन यह मैसेज भेज रहे हैं। उसने डीआइजी से शिकायत कर दी। जांच शुरू हुई तो पता चला कि नुरुल की फर्जी फेसबुक आइडी बना ली गई है। 15 दिन पहले IPS के पिता शमशुल हसन ने इज्जतनगर थाने में अज्ञात के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया।

रविवार को पकड़ा गया आरोपित
जांच में फर्जी फेसबुक आइडी बनाने वाले जावेद का नाम, पता मालूम चल गया तो रविवार को पुलिस उसे गिरफ्तार कर लाई। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले छात्र ने शक होने पर चैटिंग के वक्त उससे कहा था कि यदि वह नुरुल ही है तो वीडियो कॉल करे। काफी टालमटोल के बाद उसने कॉल की तो पता चला कि वह नुरुल नहीं बल्कि अधेड़ रिक्शा चालक है।

मां-बेटी पर यह आरोप
इज्जतनगर थाने में जब IPS नुरुल के पिता ने आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया तो इसकी जानकारी लड़की को भी मिल गई। आरोप है कि थाने से ही उसने नुरुल के पिता का फोन नंबर हासिल कर लिया। उन्हें कॉल कर दबाव बनाया कि वह अपने बेटे से उसकी शादी कराएं। मां ने भी बेटी का साथ दिया। आए दिन दोनों फोन कर ब्लैकमेल करने की कोशिश करतीं। शादी नहीं करने के बदले में रुपये मांगे। कहा कि सुसाइड कर उन्हें फंसा देगी या फर्जी मुकदमा दर्ज करा देगी। तीन दिन पहले अधिकारियों को पता चला तो उन्होंने भी दोनों को बुलाकर समझाया मगर वे नहीं मानीं। तब नुरुल के पिता शमशुल हसन की तहरीर पर रविवार रात मां-बेटी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सोमवार को दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

दो दर्जन युवतियों से करता रहता था चैटिंग
फेसबुक पर सैकड़ों लड़कियां व महिलाएं जुड़ी थीं मगर वह अपने समुदाय की युवतियों को ही मैसेज करता था। इस समय करीब दो दर्जन युवतियों से उसकी चैटिंग पर बात होती थी। कुछ दिन सामान्य बातचीत के बाद वह उन युवतियों से अश्लील चैटिंग करने लगता था।

हाईस्कूल फेल लेकिन सोशल साइट का था जानकार
जावेद हाईस्कूल फेल है। सोशल साइट का ऐसा जानकार है कि फेसबुक लाइटवर्जन से एक साथ कई आइडी चलाने लगा। पत्नी व परिवार के बारे में बात करने वह किनारा कर गया।

ऑटो चलाना छोड़ा, फोन लेकर बैठ गया
जावेद ऑटो चालक है, उसके दो बड़े बेटे हैं। जब फेसबुक पर कई से चैटिंग शुरू हो गई तो उसने ऑटो घर में खड़ा कर दिया। हिरासत में वह बोला, युवतियों से चैटिंग में इतना व्यस्त हो गया कि ऑटो चलाने का टाइम ही नहीं बचा।

कई पुलिसकर्मी फंसे थे जावेद के फेसबुक जाल में
IPS नुरुल हसल के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी चलाने वाला जावेश पेशे से ऑटो चालक जरुर था लेकिन बेहद शातिर निकला। सात महीने पहले उसने आइपीएस नुरुल हसन के नाम से पहली फेक आइडी बनाई। एक ही दिन में सैकड़ों फ्रेंड रिक्वेस्ट और लाइक देखकर उसके होश उड़ गए। रिक्वेस्ट भेजने वालों में सबसे ज्यादा युवतियां थी। एक-एक कर उसने नुरुल हसन के नाम से सात आइडी बनाई। सबसे पहले बनाई गई आइडी में उसके पांच महीने के अंदर ही पांच हजार से अधिक फेसबुक फ्रेंड हो गए। उसके बाद सभी आइडी में तीन से चार हजार फ्रेंड जुड़ गए।

ओरिजनल आइडी दिखे इसलिए कई आइपीएस व पीपीएस को जोड़ा
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि आइडी असली लगे इसलिए उसने फ्रेंड लिस्ट में कई अफसरों को भी जोड़ रखा था। जिसमें कुछ महिला IPS, सीओ व दारोगा भी थीं। हालांकि फंसने के डर से वह अधिकारियों से कभी चैटिंग नहीं करता था और न ही उससे संपर्क करता था।

बोला- पगली थी वो जो मुहब्बत कर बैठी
पुलिस ने जब सिविल लाइंस निवासी पीड़िता से अश्लील चैट करने के बारे पूछा तो हंसने लगा। बोला, कई दिन तक उससे चैटिंग पर सामान्य बात की। इसके बाद एक अश्लील मैसेज भेजा दिया था। तभी से वह उससे प्यार करने लगी थी। वीडियो चैटिंग में फंसने के कारण मैंने उससे दूरी बना ली लेकिन वह मुङो IPS समझकर आला अफसरों से शिकायत करने पहुंच गई।

साभार जागरण

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago