Bareilly News

बरेलीः खत्म हुआ इंतजार, किला पुल पर यातायात शुरू-मिलेगी जाम से मुक्ति

@BareillyLive, बरेली। किला क्षेत्र में अब लोगों का जाम से निजात मिल जाएगी। लम्बे इंतजार के बाद आज शुक्रवार को किला पुल पर यातायात पुनः शुरू कर दिया गया। बता दें कि मरम्मत कार्य की वजह से लंबे समय से किला पुल पर वाहनों का आवागमन बंद था। आज सुबह पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार और प्रदेश के वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर यातायात की शुरुआत की।

42 साल पुराने जर्जर हुए किला ओवर ब्रिज का पिछले दिनों जीर्णोद्धार शुरू किया गया था। आज मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद इसका उद्घाटन कर इसका लोकार्पण कर दिया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने बताया कि इस पुल के फिर से चालू होने से जनता को बहुत ही सहूलियत मिली है। शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि किला पुल का निर्माण बहुत ही जिम्मेदारी से कराया गया है। किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे, इसलिए कुछ विलंब जरूर हुआ है, लेकिन जनता को लंबे समय के लिए एक बड़ी राहत है।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार किला पुल शहर के प्रमुख मार्गों को जोड़ने वाला सबसे पुराना पुल है। सुबह से शाम तक करीब 30 हजार वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में पुल चालू होने से अब लोगों को जाम से राहत मिल जाएगी।

बता दें कि तत्कालीन मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने पिछले साल नवम्बर को किला पुल का निरीक्षण कर हालत दयनीय मिलने पर वाहनों के आवागमन को बंद करा दिया था। उन्होंने शासन स्तर पर पैरवी कर मरम्मत के लिए 4.88 करोड़ रुपये का बजट जारी कराया। तत्काल ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को 100 दिन में काम पूरा करने के निर्देश दिए थे। विभागीय अभियंताओं ने 31 मार्च तक काम पूरा करने का दावा किया। हालांकि इस बीच मौसम बिगड़ने से काम प्रभावित हुआ। अंततः आज पुल जनता के लिए दोबारा खोल दिया गया।

किला पुल पर एक नजर

दिल्ली हाईवे पर 1982 में बनाया गया था 581 मीटर लंबा ओवरब्रिज।
अभियंताओं की लापरवाही और देखरेख के अभाव में समय से पहले जर्जर हुआ ओवरब्रिज।
25 अगस्त 2020 को सेतु निगम की टीम ने पुल पर सफर को खतरनाक माना था।
पिछले साल नवंबर में गुजरात के मोरबी में हादसे के बाद कमिश्नर ने कराया था सर्वे।
तीन दिन पहले काम हो चुका था पूरा, 15 साल बढ़ गई ओवरब्रिज की लाइफ।

पूर्व मंत्री सत्यप्रकाश अग्रवाल के नाम पर पड़ा किला पुल का नाम

आलमगिरीगंज के रहने वाले सत्यप्रकाश अग्रवाल जनता दल की सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे। इनके नाम पर किला में सत्यप्रकाश पार्क है। इन्होंने राज्यमंत्री बनने के बाद बरेली में कई विकास के कार्य कराए थे। इनका राजनीति में बहुत योगदान रहा था। इनकी याद में किला पुल के पास सत्यप्रकाश अग्रवाल के नाम से पार्क बनाया गया। जिसका उद्धघाटन पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने 1992 में किया था। अब किला पुल का नाम भी पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से रखा गया है।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago