Bareilly News

बरेलीः खत्म हुआ इंतजार, किला पुल पर यातायात शुरू-मिलेगी जाम से मुक्ति

@BareillyLive, बरेली। किला क्षेत्र में अब लोगों का जाम से निजात मिल जाएगी। लम्बे इंतजार के बाद आज शुक्रवार को किला पुल पर यातायात पुनः शुरू कर दिया गया। बता दें कि मरम्मत कार्य की वजह से लंबे समय से किला पुल पर वाहनों का आवागमन बंद था। आज सुबह पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार और प्रदेश के वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर यातायात की शुरुआत की।

42 साल पुराने जर्जर हुए किला ओवर ब्रिज का पिछले दिनों जीर्णोद्धार शुरू किया गया था। आज मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद इसका उद्घाटन कर इसका लोकार्पण कर दिया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने बताया कि इस पुल के फिर से चालू होने से जनता को बहुत ही सहूलियत मिली है। शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि किला पुल का निर्माण बहुत ही जिम्मेदारी से कराया गया है। किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे, इसलिए कुछ विलंब जरूर हुआ है, लेकिन जनता को लंबे समय के लिए एक बड़ी राहत है।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार किला पुल शहर के प्रमुख मार्गों को जोड़ने वाला सबसे पुराना पुल है। सुबह से शाम तक करीब 30 हजार वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में पुल चालू होने से अब लोगों को जाम से राहत मिल जाएगी।

बता दें कि तत्कालीन मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने पिछले साल नवम्बर को किला पुल का निरीक्षण कर हालत दयनीय मिलने पर वाहनों के आवागमन को बंद करा दिया था। उन्होंने शासन स्तर पर पैरवी कर मरम्मत के लिए 4.88 करोड़ रुपये का बजट जारी कराया। तत्काल ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को 100 दिन में काम पूरा करने के निर्देश दिए थे। विभागीय अभियंताओं ने 31 मार्च तक काम पूरा करने का दावा किया। हालांकि इस बीच मौसम बिगड़ने से काम प्रभावित हुआ। अंततः आज पुल जनता के लिए दोबारा खोल दिया गया।

किला पुल पर एक नजर

दिल्ली हाईवे पर 1982 में बनाया गया था 581 मीटर लंबा ओवरब्रिज।
अभियंताओं की लापरवाही और देखरेख के अभाव में समय से पहले जर्जर हुआ ओवरब्रिज।
25 अगस्त 2020 को सेतु निगम की टीम ने पुल पर सफर को खतरनाक माना था।
पिछले साल नवंबर में गुजरात के मोरबी में हादसे के बाद कमिश्नर ने कराया था सर्वे।
तीन दिन पहले काम हो चुका था पूरा, 15 साल बढ़ गई ओवरब्रिज की लाइफ।

पूर्व मंत्री सत्यप्रकाश अग्रवाल के नाम पर पड़ा किला पुल का नाम

आलमगिरीगंज के रहने वाले सत्यप्रकाश अग्रवाल जनता दल की सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे। इनके नाम पर किला में सत्यप्रकाश पार्क है। इन्होंने राज्यमंत्री बनने के बाद बरेली में कई विकास के कार्य कराए थे। इनका राजनीति में बहुत योगदान रहा था। इनकी याद में किला पुल के पास सत्यप्रकाश अग्रवाल के नाम से पार्क बनाया गया। जिसका उद्धघाटन पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने 1992 में किया था। अब किला पुल का नाम भी पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से रखा गया है।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago