#बरेली, #BareillyLive, लगातार बारिश, रामगंगा का जलस्तर, #Ramganga, #रामगंगा,

बरेली @BareillyLive. लगातार बारिश के चलते रामगंगा नदी का जलस्तर रविवार को बढ़कर 159.500 मीटर तक पहुंच गया है। इसके अलावा काठगोदाम से किच्छा नदी में करीब 20 हजार क्यूसेक और कोसी नदी में करीब 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे रामगंगा का जलस्तर और अधिक बढ़ सकता है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार 24 घंटे में नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर के निकट 161 मीटर के पार भी जा सकता है।

बाढ़ खंड के सहायक अभियंता अमित किशोर ने बताया कि रामगंगा में चेतावनी का जलस्तर 162 और खतरे का 163 मीटर है। बता दें कि 1978 में आई बाढ़ के जलस्तर के अनुसार अधिकतम बाढ़ स्तर 162.881 मीटर है। पिछले कुछ सालों में 161 मीटर तक जल स्तर पहुंचने से आस पास के खेतों में भी पानी भर जाता है।

सहायक अभियंता ने बताया कि बिजनौर से आने वाली खो नदी में छोड़े गए पानी को यहां पहुंचने में दो दिन लग सकते हैं। इसलिए इसका प्रभाव दो दिन बाद दिखेगा। बता दें कि फिलहाल जलस्तर खतरे के निशान से दो मीटर नीचे है लेकिन रामंगगा के सभी तटीय क्षेत्र की बाढ़ चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

error: Content is protected !!