बरेली। बरेली के नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के बरेली-पीलीभीत हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। इसमें एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह ट्रकों में फंसे ड्राइवरों को बाहर निकाला। गंभीर घायल ड्राइवर को एम्बुलेन्स से सीएचसी पहुंचाया। इस दुर्घटना के चलते हाइवे पर घण्टों जाम की स्थिति बनी रही। #Bareillylive

घटनाक्रम के अनुसार नवाबगंज क्षेत्र में बरेली-पीलीभीत हाईवे पर गरगईया गांव के पास टूटी पुलिया पर रविवार की रात करीब 9ः30 बजे यह दुर्घटना हुई। एक ट्रक पीलीभीत जबकि दूसरा ट्रक बरेली की ओर से आ रहा था। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों के केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। हालात यह थे कि ट्रक एक-दूसरे में फंस गए, जबकि एक चालक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए केबिन में फंसा रहा। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। घायलों में धर्मेंद्र पुत्र रामदेन निवासी दौलतपुर पट्टी जिला पीलीभीत थाना बरखेड़ा तथा नदीम निवासी गांव कटाई थाना डिडौली हैं। पुलिया के बीचों-बीच हुए हादसे के कारण हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा।

error: Content is protected !!