Categories: Bareilly News

बरेली: पैगाम-ए-मुफ्ती-ए-आजम हिंद तालीमी कॉन्फ्रेंस में जुटे उलेमा और अकीदतमंद

BareillyLive. उर्स-ए-आला हज़रत (उर्स-ए-रजवी) और उर्स-ए-अमीन-ए-शरीअत के दूसरे दिन बीबी जी की मस्जिद में पैग़ाम-ए-मुफ्ती-ए-आजम और तालीमी कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता नबीरा-ए-आला हज़रत और ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) के सदर अफरोज मियां ने की। साथ ही नायब सदर मौलाना अदनान मियां की सदारत में जिसमें देश के कोने-कोने से आए अक़ीदतमंद शरीक हुए। इससे पहले दिनभर आरएसी के कार्यकर्ता चादरों के जुलूस लेकर दरगाह आला हज़रत पहुंचते रहे। दोपहर 2.38 मिनट पर कांकर टोला स्थित ख़ानक़ाह-ए-अमीन-ए-शरीअत पर क़ुल शरीफ़ हुआ, जिसमें मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी आरएसी की टीम के साथ शरीक हुए।

उर्स के दूसरे दिन सुबह से ही अकीदतमंद ख्वाजा कुतुब स्थित आरएसी मुख्यालय बैतुर्रज़ा पर हज़रत मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी से मुलाक़ात करने पहुंचने शुरू हो गए। दिन चढ़ते-चढ़ते ज़िले के विभिन्न इलाक़ों से आरएसी की टीमें चादरों के जुलूस लेकर पहुंचने लगीं। इनमें रिठौरा, गैनी, सेथल,गुलाब नगर फरीदपुर, किला, छावनी से आए जुलूस शामिल थे। चूंकि इस बार आला हज़रत का 104वां उर्स मनाया जा रहा है, इसलिए अक़ीदत के तौर पर 104 मीटर की चादरें लेकर पहुंचीं। सभी टीमें आरएसी मुख्यालय पर नायब सदर मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी से दुआ कराने के बाद दरगाह आला हज़रत पहुंचीं। इसके बाद नायब सदर आरएसी की टीम के साथ ख़ानकाह-ए-अमीन-ए-शरीअत पहुंचकर क़ुल शरीफ़ में शामिल हुए।

बता दें बीबी जी की मस्जिद में प़ैगाम-ए-मुफ्ती-ए-आज़म हिंद व तालीमी कॉन्फ्रेंस में उलमा की तक़रीरें हुईं, जिसकी सदारत मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने की। उनके साथ हन्नान उद्दीन मौलाना हम्माद रज़ा क़ादरी, सय्यद शोएब मियां और आरएसी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्लाह रज़ा क़ादरी भी मौजूद रहे। उलमा ने कहा कि तमाम फर्ज़ों की पाबंदी के साथ शरीअत पर पाबंदी, अक़ीदे को दुरुस्त रखना, सुलहकुल्लियत से दूर रहना और सारी दुनिया को दीन का पैग़ाम देना ही असल में हुज़ूर मुफ्ती-ए-आज़म का पैग़ाम है। आख़रि में नबीरा-ए-आला हज़रत मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने दुआ फ़रमाई। कॉन्फ्रेंस का संचालन हाफ़िज़ इमरान रज़ा बरकाती ने किया।

इस मौके पर मुफ्ती उमर रज़ा, हाफिज इमरान रज़ा कादरी, अब्दुल हलीम खान, मुशाहिद रफत, रजब अली साजू, ताज खान, हनीफ अजहरी, साजिद रज़ा, जमाल अजहरी, सईद सिब्तैनी, शाहबाज रज़ा तौहीद रज़ा, आमिर रज़ा इब्ने हसन, काशिफ रज़ा, मोहम्मद उवैस, शोएब रज़ा,नफीस रज़ा, रिज़वान रज़ा, इस्लाम डायरेक्टर, मौलाना हमदम फैजी, मोईद रज़ा, रिज़वान रज़ा ,सहित आरएसी के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान आरएसी मुख्यालय पर लंगर जारी रहा। अब 23 सितंबर को उर्स के तीसरे और आख़रि दिन आरएसी मुख्यालय पर दोपहर 2.38 बजे आला हज़रत का क़ुल शरीफ़ होगा।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

12 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

13 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

13 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

14 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

15 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

15 hours ago