बरेली @BareillyLive. बरेली से पीलीभीत की ओर जा रहे एक बाइक सवार दम्पति को कार ने रौंद दिया। इस दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी तथा उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल मां और बेटे को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी चालक कार छोड़कर फरार
बरेली जनकपुरी निवासी कपिल देव मिश्रा (29) क्षेत्र की ही एक दुकान पर काम करते थे। गुरुवार सुबह वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से पीलीभीत की ओर जा रहे थे। हाफिजगंज के राजघाट पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें कपिल की मौके पर मौत हो गई तथा उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कपिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल मां को कर्मचारी नगर स्थित निजी अस्पताल में और बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि कपिल के एक बेटा और एक बेटी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।