Categories: Bareilly News

बरेली: वरिष्ठ रंगकर्मी और पत्रकार विनय सिंह चौहान का निधन, श्रद्धांजलि

BareillyLive. वरिष्ठ रंगकर्मी और पत्रकार विनय सिंह चौहान का आज निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। दोपहर में संजय नगर स्थित श्मशान भूमि पर उनका अंतिम संस्कार कर किया गया। विनय चौहान एक मिलनसार पत्रकार थे। उनके निधन से उनके जानने वाले हतप्रभ रह गये। अंत्येष्टि में शहर के अनेक रंगकर्मी और पत्रकार शामिल हुए। विनय सिंह चौहान के निधन पर पत्रकारों और रंगकर्मियों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

उपजा प्रेस क्लब में बृहस्पतिवार को शोकसभा हुई, जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना कहा कि विनय एक अच्छे पत्रकार, अच्छे साथी और शानदार व्यक्तित्व थे। उनका असमय निधन असहनीय है। ईश्वर उनके परिवार को यह सदमा सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

बरेली लाइव के संस्थापक सम्पादक विशाल गुप्ता ने भी विनय सिंह चौहान के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। वरिष्ठ पत्रकार सचिन श्याम भारतीय ने भी विनय चौहान को हरदिल अजीज बताते हुए उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया।

वरिष्ठ पत्रकार फिरासत हुसैन ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा कि ‘‘दुखद खबर! मेरे हरदिल अज़ीज़ साथी सी न्यूज़ के विनय चौहान अब हमारे बीच नहीं रह। उनके निधन की सूचना से मैं स्तब्ध रह गया। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि वह इस तरह दुनिया छोड़कर चले जाएंगे। अब सिर्फ यादें बाकीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

रंगकर्मियों ने की शोकसभा

इसके अलावा कमल टॉकीज परिसर स्थित “ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन“ के कार्यालय में एक शोकसभा आयोजित कर वरिष्ठ रंगकर्मी और पत्रकार विनय सिंह चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.सी. पालीवाल ने कहा कि “विनय जी के पिताजी भी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। वही गुण उनको अपने पिताजी से मिला था। मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत और पवन कालरा ने कहा कि “रंगमंच की दुनियाँ का एक और पुराना साथी चला गया। विनय जी एक अच्छे व्यक्ति होने के साथ साथ मिलनसार थे। ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दे।“

शोक सभा में सुनील धवन, राजीव शर्मा टीटू, मोहम्मद नबी, दिनेश पालीवाल, वी.एस. सक्सेना, अमित कक्कड़, मोहम्मद आरिफ, हरजीत कौर, रवि सक्सेना, राजेन्द्र गंगवार आदि मौजूद रहे। सभी ने अपने पुराने साथी के संस्मरण साझा किये।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago