Bareilly बनेगी स्मार्ट, 98 शहरों की सूची जारी

नई दिल्ली, 27 अगस्त। केंद्र सरकार ने यूपी 98 स्मार्ट सिटी की घोषण कर दी है। इसमें लखनऊ सहित 13 शहर यूपी के हैं। नरेंद्र मोदी की फ्लैगशिप स्मार्ट सिटी योजना के लिए सरकार ने 100 में से 98 स्‍मार्ट सिटी के नामों की सूची जारी कर दी है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि दो स्‍मार्ट सिटी के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी। स्मार्ट शहरों की सूची में उत्तर प्रदेश के 13 शहरों के नाम हैं, लेकिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सिर्फ 12 शहरों के नाम ही घोषित किए जा सके। 13वें स्थान के लिए मेरठ और रायबरेली में कड़ी प्रतिस्पर्धा है।

स्मार्ट सिटी की सूची में स्थान पाने के लिए शहरों को अपने राज्य में कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर से गुजरना पड़ा है। चयनित शहरों में सबसे अधिक हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश (13), तमिलनाडु (12), महाराष्ट्र (10), मध्य प्रदेश (सात), गुजरात व कर्नाटक (छह-छह), आंध्र प्रदेश व बिहार (तीन-तीन) की है। बिहार के भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ को इस सूची में स्थान मिला है। बाकी राज्यों के एक या दो शहरों के नाम सूची में शामिल किए गए हैं। घोषित सूची में आठ ऐसे छोटे शहरों को शामिल किया गया है, जिनमें पणजी, दिउ, सिलवासा, कवरत्ती, धर्मशाला, न्यू टाऊन कोलकाता, पसिघट (अरुणाचल), व नामची (सिक्किम) प्रमुख हैं। हरियाणा के दो शहरों फरीदाबाद और करनाल को भी स्मार्ट शहरों की सूची में शामिल किया गया है। पंजाब से अमृतसर, लुधियाना और जालंधर को इस सूची में स्थान मिला है। हिमाचल प्रदेश से एकमात्र धर्मशाला इस सूची में शामिल हुआ। जबकि झारखंड का प्रतिनिधित्व रांची करेगा।

यूपी के जिन शहरों को स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया है उनमें से लखनऊ के अलावा मुरादाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर, बरेली, झांसी, कानपुर, इलहाबाद, वाराणसी, गाजियाबाद, आगरा और रामपुर शामिल हैं। केंद्र सरकार मेरठ और रायबरेली में से किसी एक और शहर को स्मार्ट सिटी की इस योजना में शामिल करना चाहती है। केंद्र सरकार राज्य सरकार से चाहती है कि वह बताए कि इन दो शहरों में से किस शहर को स्मार्ट सिटी की योजना में शामिल किया जाए।

1-5 लाख की आबादी वाले शहर भी शामिल –स्मार्ट सिटी की सूची में 35 शहरों की आबादी एक से पांच लाख के बीच है। 21 शहरों की आबादी पांच से 10 लाख है, जबकि 25 शहरों की आबादी 10 लाख से 25 लाख के बीच है। पांच ऐसे शहरों को भी सूची में स्थान मिला है, जिनकी आबादी 25 से 50 लाख के बीच है। कुल 64 शहर छोटे व मझोले स्तर के हैैं, जबकि 34 मध्यम और बड़े शहर हैैं। चुने गए 98 शहरों में से 24 राज्यों की राजधानी हैैं, अन्य 24 शहर व्यावसायिक और औद्योगिक केंद्र हैैं। 18 शहर सांस्कृतिक व पर्यटन महत्व के शहर, पांच शहर बंदरगाहों वाले शहर हैैं। तीन शहर शैक्षिक व स्वास्थ्य के क्षेत्र के प्रमुख शहर हैैं।

9 राज्यों की राजधानियां बाहर –देश के नौ ऐसे राज्य हैैं, जिनकी राजधानी वाले शहरों को नामित नहीं किया गया है। इनमें पटना, शिमला, ईटानगर, बेंगलुरु, दमन, तिरुअनंतपुरम, पुडुचेरी, गंगटोक व कोलकाता के नाम प्रमुख हैैं। प्रत्येक राज्य को कम से कम एक स्मार्ट सिटी जरूर मिली है।

जम्मू-कश्मीर  ने नहीं दिये नाम –स्मार्ट सिटी का टैग पाने के लिए, हर शहर का कई स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। इनमें सर्विस की सुविधाएं, मौजूदा बुनियादी ढांचा और शहर का ट्रैक रिकॉर्ड शामिल है। शहरी विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों से एक तय कोटे के तहत शहरों के नाम मांगे गए थे। जम्मू-कश्मीर को छोड़कर बाकी सभी राज्यों ने शहरी विकास मंत्रालय को शहरों के नाम सौंप दिए है। जम्मू कश्मीर से एक शहर का नाम मांगा गया था, लेकिन राज्य सरकार ने दो शहरों जम्मू और श्रीनगर का प्रस्ताव रखा है। 100 स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सरकार ने 48,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। शहरों के विकास के लिए इतनी ही राशि राज्य सरकारों व स्थानीय निकायों को जुटाना होगा।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago