गरजे योगी आदित्यनाथ, बोले-भाजपा की जीत पर बरेली को मिलेगी मेट्रो ट्रेन, मिलेगी बूचड़खानों और गंदगी से निजात

बरेली। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक योगी आदित्य नाथ आज शहर में थे। उन्होंने शहर सीट से विधायक एवं पार्टी प्रत्याशी डा. अरुण कुमार के लिए वोट मांगे। इस दौरान वह समाजवादी पार्टी और बसपा पर जमकर बरसे। कहा इन दोनों पार्टियों ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। दावा किया कि अब भाजपा की सरकार बनेगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने पर बरेली में मैट्रो ट्रेन चलायी जाएगी। प्रदेश को दंगों से मुक्ति मिलेगी, पलायन रुकेगा और पारदर्शिता पूर्वक 70 लाख नौकरियां लोगों को दी जाएंगी। साथ ही शहरों के कूड़े के ढेरों से मुक्ति मिलेगी।

योगी आदित्यनाथ यहां मनोहरभूषण इण्टर कालेज मैदान में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी डा. अरुण कुमार को जिताने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो बरेली में मेट्रो ट्रेन की सुविधा दी जाएगी। शहर से कूड़े का ढेर खत्म किया जाएगा।

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कई बार चेताया है कि प्रदेश के शहरों को गंदगी के ढेर में बदल दिया गया है। यहां सफाई नाम की व्यवस्था नहीं रह गयी है। उन्होंने सवाल किया कि ये गंदगी का ढेर शहरों मे ंक्यों? कहा कि यह सपा सरकार की करतूत की वजह से है। इसके लिए जिम्मेदार हैं अवैध कत्लखाने जो सपा और बसपा सरकारों की शरण में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर हम एनजीटी के निर्देशानुसार शहरों से अवैध कत्लखाने हटायेंगे और यांत्रिक कत्लखानों को बंद करेंगे।

उन्होंने कानून व्यवस्था पर कहा कि प्रदेश में कानून नाम की चीज नहीं है। प्रदेश में बालिकाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ी हैं। बालिकाएं-बहनें सुरक्षित नहीं है। विरोध करने पर दंगे हो जाते हैं। लोगों को पलायन करना पड़ता है। दंगों में एकतरफा कार्रवाई होती है, जिससे बहुसंख्यक समाज प्रताड़ित होता है। उन्होंने कहा कि हम साम्प्रदायिक पलायन रोकेंगे गुण्डों को सबक सिखायेंगे और कानून व्यवस्था सुचारू करंगे।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने माफियाओं और आतंकियों को गले लगाने का काम किया है। प्रदेश में घोषित आतंकियों पर कायम मुकदमों को समाजवादी पार्टी ने सरकार बनते ही वापस लिया था। इससे आतंकियों और गुण्डों-माफियाओं को शह मिली और आम आदमी प्रताड़ित हुआ। उन्होंने कहा कि पीड़ा, प्रताड़ना और अपमान देने वालों को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।

योगी ने आगे कहा कि सपा सरका का बेरोजगारी से, किसानों से कोई लेना देना नहीं, व्यापारियों से कोई मतलब नहीं, गांव-गरीब से लेना देना नहीं है। 14 साल से प्रदेश की जनता ऐसी सरकारों को झेल रही है जिन्होंने न तो लोगों को सुरक्षा दी, न ही प्रदेश का विकास किया और न ही किसान के खेत को पानी दिया।

उन्होंने याद दिलाया कि जब 14 साल पूर्व राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री थे तो प्रदेश में कोेई दंगा नहीं था। रोजगार के लिए विशिष्ट बीटीसी योजना शुरू की थी। धान खरीद की व्यवस्था और गन्ना का उचित मूल्य दिलाया। व्यापारियों, आमजन और मां-बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित की थी।

इसके बाद के 14 सालों में यूपी में सपा-बसपा ने प्रदेश को केवल दंगे दिये, राजनीति का अपराीधीकरण, अपराधी का राजनीतिकरण किया। अपराध का औद्योगिकीकरण कर दिया। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। कहा कि जबत तक प्रदेश में सपा-बसपा हैं यूपी का भला नहीं हो सकता। दोनों में यूपी को बर्बाद करने की प्रतिस्पर्धा है। कहा कि अगर प्रतिस्पर्धा करनी है तो अच्छे कामों की प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए।

लोगों को सुरक्षा देने की, पारदर्शिता पूर्वक रोजगार देने की, विकास की प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। सूबे को एम्स जैसे अस्पताल देने की, मेडिकल काॅलेज, पाॅलिटैक्नीक, डिग्री काॅलेज और अन्य प्रोफेशनल ट्रेनिंग काॅलेज स्थापित करने की प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। इसी तरह स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की प्रतिस्पर्धा हो, सड़क बनाने की हो तो अच्छा होता। हम विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कह कि 2011 की सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण्या की रिपोर्ट हमने नहीं बनायी थी। हमने कहा कि हम इसके अनुसार तो कार्य करेंगे ही, जो रह जाएंगे उनके लिए रसोई गैस निःशुल्क देंगे। हमने यह उज्ज्वला योजना में दी। डाॅ. अरुण कुमार ने अपने सम्बोधन में लोगों से वोट मांगते हुए शहर के औद्योगिकीकरण का वादा किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, सुशील मित्तल, मनोज थपलियाल, विकास शर्मा, परेश सक्सेना, पूर्व महानगर अध्यक्ष पुष्पेन्दु शर्मा एंव अन्य कई भाजपा नेता उपस्थित रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago