योगी आदित्यनाथ यहां मनोहरभूषण इण्टर कालेज मैदान में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी डा. अरुण कुमार को जिताने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो बरेली में मेट्रो ट्रेन की सुविधा दी जाएगी। शहर से कूड़े का ढेर खत्म किया जाएगा।
उन्होंने कानून व्यवस्था पर कहा कि प्रदेश में कानून नाम की चीज नहीं है। प्रदेश में बालिकाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ी हैं। बालिकाएं-बहनें सुरक्षित नहीं है। विरोध करने पर दंगे हो जाते हैं। लोगों को पलायन करना पड़ता है। दंगों में एकतरफा कार्रवाई होती है, जिससे बहुसंख्यक समाज प्रताड़ित होता है। उन्होंने कहा कि हम साम्प्रदायिक पलायन रोकेंगे गुण्डों को सबक सिखायेंगे और कानून व्यवस्था सुचारू करंगे।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने माफियाओं और आतंकियों को गले लगाने का काम किया है। प्रदेश में घोषित आतंकियों पर कायम मुकदमों को समाजवादी पार्टी ने सरकार बनते ही वापस लिया था। इससे आतंकियों और गुण्डों-माफियाओं को शह मिली और आम आदमी प्रताड़ित हुआ। उन्होंने कहा कि पीड़ा, प्रताड़ना और अपमान देने वालों को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।
योगी ने आगे कहा कि सपा सरका का बेरोजगारी से, किसानों से कोई लेना देना नहीं, व्यापारियों से कोई मतलब नहीं, गांव-गरीब से लेना देना नहीं है। 14 साल से प्रदेश की जनता ऐसी सरकारों को झेल रही है जिन्होंने न तो लोगों को सुरक्षा दी, न ही प्रदेश का विकास किया और न ही किसान के खेत को पानी दिया।
उन्होंने याद दिलाया कि जब 14 साल पूर्व राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री थे तो प्रदेश में कोेई दंगा नहीं था। रोजगार के लिए विशिष्ट बीटीसी योजना शुरू की थी। धान खरीद की व्यवस्था और गन्ना का उचित मूल्य दिलाया। व्यापारियों, आमजन और मां-बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित की थी।
लोगों को सुरक्षा देने की, पारदर्शिता पूर्वक रोजगार देने की, विकास की प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। सूबे को एम्स जैसे अस्पताल देने की, मेडिकल काॅलेज, पाॅलिटैक्नीक, डिग्री काॅलेज और अन्य प्रोफेशनल ट्रेनिंग काॅलेज स्थापित करने की प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। इसी तरह स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की प्रतिस्पर्धा हो, सड़क बनाने की हो तो अच्छा होता। हम विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कह कि 2011 की सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण्या की रिपोर्ट हमने नहीं बनायी थी। हमने कहा कि हम इसके अनुसार तो कार्य करेंगे ही, जो रह जाएंगे उनके लिए रसोई गैस निःशुल्क देंगे। हमने यह उज्ज्वला योजना में दी। डाॅ. अरुण कुमार ने अपने सम्बोधन में लोगों से वोट मांगते हुए शहर के औद्योगिकीकरण का वादा किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, सुशील मित्तल, मनोज थपलियाल, विकास शर्मा, परेश सक्सेना, पूर्व महानगर अध्यक्ष पुष्पेन्दु शर्मा एंव अन्य कई भाजपा नेता उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…