#Bareilly, Youth dies due to high tension line, #BareillyLive #बरेली,

बरेली @BareillyLive. बरेली के थाना कैंट के नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां में मंगलवार देर रात एक युवक की 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। सूचना पर बुधवार सुबह पहुंची कैंट पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

थाना नगर पंचायत ठिरिया निजावत के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले नासिर अली के 22 वर्षीय बेटे काशिफ की वार्ड नंबर 8 में 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। आज सुबह जब पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त काशिफ के रूप में की। काशिफ की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। काशिफ मजदूरी करता था।

error: Content is protected !!