Bareillylive : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है इस बार कांग्रेस की रणनीति युवा शक्ति को मजबूत बनाने की है यही कारण है कि पार्टी में युवाओं को मज़बूत और युवा कांग्रेस के संगठन को दुरुस्त करते हुए बड़ी तादाद में युवाओं को जिम्मेदारी दी जा रही है, जल्दी में ही संपन्न हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव में बरेली से महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के बेटे पारस शुक्ला ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश कांग्रेस युवा प्रदेश अध्यक्ष पद पर बड़ी जीत हासिल की है, 29 जनवरी को अध्यक्ष बनने के बाद पारस शुक्ला पहली बार बरेली आ रहे हैं उनके आगमन की तैयारी को लेकर, बरेली महानगर कांग्रेस कमेटी और सहयोगी संगठन अपने नौजवान के स्वागत के लिए पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं, पारस शुक्ला जैसे ही दिल्ली से बरेली के झुमका चौराहे पर पहुंचेंगे बड़ी तादाद में उनका जोरदार और शानदार स्वागत किया जाएगा इसी संदर्भ में आज एक प्रेस वार्ता आयोजित कर महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता योगेश जोहरी व पूर्व पार्षद महेश पंडित ने सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों एवं सहयोगी संगठनों के अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे कल के कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, प्रवक्ता योगेश जौहरी ने बताया कि पारस शुक्ला झुमका चौराहे से होते हुए सीबीगंज किला चौकी चौराहा से होकर स्टेशन रोड ग्रीन हवेली में पहुंचेंगे, जहां 2:00 बजे एक सभा आयोजित की जाएगी, कल के कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी पहुंच रहे हैं। प्रेस वार्ता में महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश वाल्मीकि, महासचिव फिरोज खान, महासचिव हाजी सुलतान, सचिव मुजम्मिल हुसैन, बब्बू भाई, नासिर अब्बासी, अफसार खान आदि प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!