#BareillyNews, व्यापारी, 50 लाख की चोरी,

बरेली @BareillyLive. बरेली शहर के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के नरकुलागंज में व्यापारी के घर से करीब पचास लाख की चोरी हो गई। मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार उनके पास से सिर्फ दो लाख का माल ही बरामद हुआ है।

जानकारी के अनुसार नरकुलागंज निवासी कमल सोमानी मशीनरी पार्ट्स का व्यापार करते हैं। बीती 26 अप्रैल को वह पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने हाथरस गये थे। अगले दिन यानि 27 अप्रैल को लौटे तो देखा कि घर की सभी अलमारियों का ताले टूटे पड़े हैं। घर में रखी 20 लाख रुपये की नकदी और करीब 30 लाख रुपये से अधिक के जेवर गायब थे। तत्काल ही प्रेमनगर पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर चोरी का खुलासा करने के लिए एसओजी को भी लगाया गया। एसओजी और प्रेमनगर पुलिस ने तीन चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोर वसीम निवासी ईंट पजाया, जलालुद्दीन निवासी देवचरा और सुभाषनगर के मोहल्ला पुरवा का फरमान है।

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक कार, एक बाइक, 1.19 लाख रुपये, चांदी के 19 सिक्के, एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया, एक तमंचा, दो कारतूस और दो चाकू बरामद किये हैं। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी के अनुसार पूछताछ में चोरों ने डेढ़ लाख रुपये की बात स्वीकार की है। व्यापारी कमल सोमानी ने तहरीर में बढ़ा-चढ़ाकर रकम लिखवायी है।

error: Content is protected !!