डॉ पंकज शर्माडॉ पंकज शर्मा

बरेली: बरेली के छायाकार डॉ पंकज शर्मा को सर्बिया के फोटो क्लब डेन्यूब द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में दो अवार्ड मिले हैं। क्लब डेन्यूब ने दो अन्य देशों (बुल्गारिया और स्लोवेनिया) की संस्थाओं के साथ मिलकर यह प्रतियोगिता आयोजित की थी।

” People of the World Digital Circuit 2022 ” नामक इस प्रतियोगिता में पंकज शर्मा के दो चित्रों को ओपन कलर सेक्शन में ऑनरेबल मेंशन अवार्ड प्राप्त हुआ है। उन्होंने ये चित्र बृज की होली के अवसर पर खींचे थे।

इस प्रतियोगिता में लगभग 40 देशों के 326 छायाकारों ने हिस्सा लिया था। पंकज शर्मा को इससे पूर्व अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों और सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है। भारत सरकार भी उनको राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार से सम्मानित कर चुकी है। वह कई प्रतिष्ठित फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं में निर्णायक भी रह चुके हैं।

फोटो गैलरी

error: Content is protected !!