बरेली : नाथ नगरी की एक नई नवेली बहू आकृति गर्ग ने एमटेक (MTECH) में पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। लखनऊ में उत्तर प्रदेश एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनीवर्सिटी द्वारा आयोजित समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन ने आकृति के स्वर्ण पदक (Gold Medel) देकर सम्मानित किया। पीलीभीत में जन्मी आकृति गर्ग का विवाह बरेली के प्लाईवुड एवं हार्डवेयर व्यवसायी मयंक अग्रवाल (पुत्र गोविंद कृष्ण अग्रवाल एवं रश्मि अग्रवाल) के साथ हुआ है। नई नवेली बहू के इस सम्मान से परिवार व कॉलोनी के सभी लोग गौरावान्वित महसूस कर रहे हैं।
प्रेस वार्ता में गोविंद अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, भाभी संगीता अग्रवाल, विशाल मेहरोत्रा, आशु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।