लखनऊ। कासगंज हिंसा के दौरान बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह ने फेसबुक पर ऐसी सामग्री पोस्ट कर दी जो विवादों का कारण बन गई है । इस पोस्ट पर जब सूबे की सरकार ने कार्रवाई की चेतावनी दी तो डीएम साहब ने एक नई पोस्ट में अपनी सफाई देते हुए माफी मांग ली। डीएम ने नई पोस्ट में सफाई पेश करते हुए कहा कि उनका पुराना पोस्ट कासगंज हिंसा को लेकर नहीं था बल्कि बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर था। डीएम ने लिखा है यदि मेरी पिछली पोस्ट से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं। डीएम ने कहा कि मेरी पोस्ट का गलत मतलब निकाला गया था। सांप्रदायिक माहौल ठीक रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है। मुस्लिम हमारे ही भाई हैं , हमें मुस्लिमों को वापस लाना नहीं आया। हम सबका डीएनए एक है। कानून व्यवस्था से जुड़े मसलों पर आपस में चर्चा होना जरूरी है। मैं अब इस विवाद को खत्म करना चाहता हूं।

नई पोस्ट में क्या कहा डीएम ने

fb post of dm bareilly

बरेली के डीएम की सोशल मीडिया पोस्ट पर सरकार का कड़ा रुख , कार्रवाई की तैयारी :

कासगंज हिंसा को लेकर योगी सरकार पहले ही आलोचनाओं की शिकार हो रही है और अब प्रदेश के एक जिलाधिकारी ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर विवाद को और बढ़ा दिया है । बरेली के जिलाधिकारी कैप्टन राघवेंद्र विक्रम सिंह ने कासगंज घटना पर ऐसी पोस्ट लिखी जिससे एक समुदाय विशेष में नाराजगी व्याप्त है । रविवार को फेसबुक पर लिखी गई इस पोस्ट पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।fb post of dm bareilly

क्या लिखा बरेली के जिलाधिकारी ने फेसबुक पोस्ट में

रविवार को जिलाधिकारी कैप्टन विक्रम राघवेंद्र सिंह ने लिखा कि अजब रिवाज बन गया है । मुस्लिम मोहल्लों में जबरन जुलूस ले जाओ , और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ । क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं क्या ? यही यहां बरेली के खैलम में हुआ था , फिर पथराव हुआ , मुकदमें लिखे गए । आश्चर्यजनक यह है कि राघवेंद्र सिंह पूर्व सैन्य अफसर रहे हैं और इसी साल 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं  सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को माहौल ठीक करने में अपनी ताकत लगानी चाहिए न कि उसे बिगड़ने में । उनका काम कानून व्यवस्था ठीक करना है ।

दूसरी ओर जिलाधिकारी की इस पोस्ट पर तीन घंटे तक खूब प्रतिक्रिया दी । उसके बाद राघवेंद्र सिंह ने इस पोस्ट को संपादित कर दिया । विवाद बढ़ते देख उन्होंने इस पोस्ट की जगह गणतंत्र दिवस से सम्बंधित एतिहासिक मैटर डाल दिया । इसके बाद भी एडिट हिस्ट्री नहीं खत्म हुई । बाद में उन्होंने इसे अपना निजी विचार बताया । इसके कुछ घंटे बाद एक और पोस्ट लिखा जिसमें कहा गया है कि कोई गलियों में तुम्हें खोज रहा है शायद, सो जाओ जमाना जज्बाती हो गया है ।

2005 बैच के प्रमोटी आईएएस कैप्टन राघवेंद्र विक्रम सिंह ने सेना से रिटायर होने के बाद यूपी सिविल सेवा में नौकरी ज्वाइन की थी ।

error: Content is protected !!