बरेली। कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक सीए राजेन विद्यार्थी के प्रयास से महानगर में कार्यरत अधिकतर कायस्थ संगठन रविवार को सुशीला ग्रीश इंटर कॉलेज में एक मंच पर एकत्र हुए। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने कायस्थ एकता पर जोर दिया। साथ ही अपने कार्यक्रम संगठित होकर एक साथ करने की भी बात कही। कायस्थ समाज के लोगों ने इस बात पर भी सहमति जताई कि जो भी कायस्थ प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे, कायस्थ समाज की एकता के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी संगठन उसका समर्थन करें।
यह कायस्थ समाज एकता संगोष्ठी शहर विधायक डॉ अरुण सक्सेना की अध्यक्षता में हुई। सबसे पहले विद्यालय में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर डॉ अरुण कुमार सक्सेना, राजेन विद्यार्थी, कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना, उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष और कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक डॉ पवन सक्सेना, अ.भा.का.महासभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना, कायस्थ चेतना मंच के उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना, अभय भटनागर, अनिलेश सक्सेना, योगेश सक्सेना आदि ने माल्यार्पण किया गया।
संगोष्ठी में सीए राजेन विद्यार्थी ने लाल बहादुर शास्त्री के कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। डॉ पवन सक्सेना ने उनके त्याग के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने रेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया जबकि आज लोग ज़िम्मेदारी लेने से डरते हैं। अध्यक्ष संजय सक्सेना ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री जी का नारा जय जवान जय किसान आज भी प्रचलित है। वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना जी ने बताया माली हालत ठीक न होते हुए भी भारत ने 1965 में पाकिस्तान से युद्ध जीता । उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कायस्थ समाज की एकता पर जोर दिया। साथ ही कहा कि समाज का कोई भी प्रत्याशी किसी भी दल से चुनाव लड़े, सभी उसकी मदद करें। योगेश सक्सेना, बीएड प्रकाश कातिब ने भी समाज की एकता पर नार दिया।
कायस्थ चेतना मंच के महासचिव अमित सक्सेना ने कहा समाज की एकता हमेशा बनी रहनी चाहिए। चित्रांश महासभा के अध्यक्ष राकेश सक्सेना ने भी समाज को एकजुट होने पर जोर दिया। मंगलेश सक्सेना ने भी अपनी बात कही ।
अन्त में डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने अध्यक्षीय भाषण में सभी से कायस्थ एकता बनाए रखने की अपील की और कहा कि वह विधायक भी समाज की कड़ी मेहनत की बदौलत ही हैं। आज बरेली में विधायक के अलावा 11 कायस्थ पार्षद भी हैं।
संगोष्ठी में चित्रांश महासभा अध्यक्ष राकेश सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सक्सेना, अविनाश सक्सेना, श्यामदीप सक्सेना, उन्मुक्त संभव शील, योगेश सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…
Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…
Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…
Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…