Bareilly News

बरेली के अधिवक्ता ने जीती मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के हित की बड़ी जंग

सचिन श्याम भारती, बरेली : 30-31 दिन के बजाय 28 दिन का महीना दर्शाकर डाटा रिचार्ज करने वाली मोबाइल फोन सेवा प्रदाता (टेलीकॉम) कंपनियों के खिलाफ बरेली के एडवोकेट राजेश चौधरी ने उपभोक्ता हित की एक बड़ी जंग जीत ली है। टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) में दर्ज करायी गयी शिकायत के बाद एयरटेल ने एडवोकेट राजेश चौधरी को पत्र लिखकर सूचित किया है कि जल्द ही 30 दिन के महीने के हिसाब से मोबाइल फोन डाटा रिचार्ज किया जायेगा। इसी क्रम में उसने अपने कुछ प्लान 30 दिन के कर भी दिए हैं। इससे अन्य कंपनियों पर भी सुधरने का दबाव बना है।

गौरतलब है कि एडवोकेट राजेश चौधरी के शिकायत दर्ज कराने के बाद ट्राई ने 28 जनवरी 2022 को सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया था कि वे 30 दिन के हिसाब से ही रिचार्ज वाउचर पेश करें। इसके लिए 31 मार्च 2022 तक की मोहलत दी गयी थी। इसके बावजूद टेलीकॉम कंपनियां मनमानी पर उतारू थीं।

राजेश चौधरी ने टेलीकॉम कंपनियों की लूट-खसोट के खिलाफ 18 दिसंबर 2021 को ट्राई के चैयरमैन डॉ पीडी बघेला के यहां शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद उन्होंने 1 फरवरी 2022 को ट्राई के चैयरमैन को स्मरण पत्र भेजा। इसके बाद 7 फरवरी 2022 को एयरटेल कंपनी की तरफ से उनको फोन कॉल की गयी। एयरटेल के अधिकारी ने उनसे इस मामले में आगे की पूरी कानूनी कार्यवाही के बारे में पूछा। इसकी जानकारी दिए जाने पर अधिकारी ने उनको भरोसा दिलाया कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । इसके बाद 22 फरवरी 2022 को एयरटेल की तरफ से एडवोकेट राजेश चौधरी को ईमेल किया गया जिसमें लिखा गया है कि हम जल्द 28 दिन का रिचार्ज वाउचर खत्म करने वाले हैं। जल्द ही इसकी घोषणा जाएगी। इसके बाद मार्च में एडवोकेट राजेश चौधरी ने ट्राई के चेयरमैन के कार्यालय को फोन कर बात की और अपने द्वारा दाखिल केस पर की गई शिकायत पर कार्रवाई की जानकारी मांगी। इस पर बताया गया कि उनके शिकायती पत्र पर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा।  

एडवोकेट राजेश चौधरी का कहना है कि यह उनके शिकायत पत्र का ही नतीजा था देश के करोड़ों मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को लाभ हुआ है। अब देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों ने 28 दिन के रिचार्ज वाउचर प्लान खत्म करके 30 दिन के करने पड़ेंगे।  

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

2 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

2 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

2 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago