BareillyLive : भारत व श्रीलंका के मध्य कोलंबो में होने जा रही भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट बाय लेटरल सीरीज टीम में बरेली से साई सक्सेना का चयन किया गया है।

टेनिस बाल क्रिकेट खिलाड़ी साईं सक्सेना का भारतीय टेनिस बाल क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। साईं 13 से 17 अक्टूबर तक श्रीलंका के कोलंबो में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे। टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन ने साईं के चयन पर खुशी जताई है। टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सचिव अनीश नरूला ने बताया कि आगरा नेशनल और ऑल इंडिया सुंदर नगर हिमाचल प्रदेश में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए साई सक्सेना का भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट की टीम में चयन किया गया है उन्होंने बताया यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक श्रीलंका के कोलंबो शहर में आयोजित हो रही है जिसमें साईं सक्सेना भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे। साईं जी आर एम स्कूल के छात्र हैं l साईं के चयन से परिजन काफी उत्साहित है। टीम चयन होने पर अध्यक्ष पवन अरोरा, चेयरमैन विशाल मल्होत्रा, फादर जान किग भारत, सुबोध यादव, वीरेंद्र कुमार आदि ने बधाई दी।

error: Content is protected !!