Bareilly News

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में युवा पुरस्कार से सम्मानित होंगे बरेली के सत्यदेव आर्य

BareillyLive : ग्राम याकूबपुर नवाबगंज जनपद बरेली के निवासी युवा सत्यदेव आर्य को उनके द्वारा सामाजिक गतिविधियों में किए गए सराहनीय योगदान के लिए, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत देश में युवाओं को प्रदान किए जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कार राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।

उत्तर प्रदेश राज्य से एकमात्र युवा के रूप में वर्ष 2020-21 के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में चयनित 15 युवाओं में उनका चयन किया गया हैं। उन्हें यह पुरस्कार 12 से 16 जनवरी के बीच भारत सरकार द्वारा नासिक महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले देश के सबसे विशाल महोत्सव राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रदान किया जाएगा, जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे। पुरस्कार के रूप सिल्वर मेडल, प्रमाण पत्र एवं एक लाख रुपए धनराशि दी जाएगी।

बताते चले कि आचार्य प्राज्ञ देव एवं श्रीमती महेंद्री देवी के पुत्र सत्यदेव आर्य विगत कई वर्षों से अपनी संस्था विवेकानंद युवा विकास समिति और नेहरू युवा केंद्र बरेली के माध्यम से सामाजिक गतिविधियों एवं युवा गतिविधियों जैसे स्वच्छता, मतदाता जागरूकता, जीवन कौशल शिक्षा, पर्यावरण, रक्तदान, कौशल विकास, खेल-कूद, डिजिटल साक्षरता, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण एवं कोविड काल में आम जनमानस के बीच जागरूकता लाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करते रहे हैं।

सत्यदेव आर्य राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए चयनित होने वाले बरेली जनपद के प्रथम युवा होंगे, जिन्हे यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सत्यदेव आर्य को 2018 में स्वच्छता के लिए भारत सरकार द्वारा जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है सत्यदेव बताते हैं कि उन्हें सामाजिक कार्यों की प्रेरणा अपने पिता आचार्य श्री प्राज्ञ देव एवं आर्य समाज से मिली है। वे बचपन से ही अपने पिता जी के साथ सामाजिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते थे जिसके बाद उन्होंने स्वंयसेवक के रूप में सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से कार्य करना प्रारंभ किया। उन्होंने बताया कि उनके मित्र मोहित शर्मा ने उनके इस सफर में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि हेतु अपने परिवार सहित, हिमांशु सिंह, अजीत कुशवाहा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मोहित शर्मा एवं जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह को श्रेय प्रदान किया है। सत्यदेव आर्य के पुरस्कार हेतु चयन पर उनके परिवार, मित्र, संस्था एवं पूरे नवाबगंज में खुशी का माहौल है।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago