Bareilly News

कुदेशिया ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार टैंकर ने रिटायर्ड रेलकर्मी की पत्नी को कुचला,मौत

बरेली।कुदेशिया ओवरब्रिज पर बेकाबू रफ्तार से दौड़ रहा टैंकर एक बाइक को तो बचा गया मगर दूसरी से टकरा गया। नतीजन, हादसे में एक महिला की जान चली गई। कुछ दिन पहले हार्टमैन ओवरब्रिज पर भी हादसे में एक युवक की मौत हो चुकी। बात सिर्फ सड़क हादसों तक नहीं सिमटी है। बाकी श्यामगंज, चौपुला और किला ओवरब्रिज पर मांङो से इतने हादसे हो चुके कि वहां से राहगीर डरते हुए गुजरते हैं।

सेटेलाइट के पास राजनगर कॉलोनी में रहने वाले अशोक राय रेलवे से कैशियर पद से रिटायर्ड हैं। सोमवार दोपहर वह पत्नी सरोज (64) के इलाज के लिए इज्जतनगर स्थित रेलवे अस्पताल गए थे। दोपहर 12 बजे वह पत्नी के साथ बाइक से लौट रहे थे। अशोक राय ने बताया कुदेशिया पुल से शहर की तरफ आते समय सामने तेज गति से बाइक सवार उनकी तरफ आ गया। इसके बाद वह टैंकर की तरफ जा घुसा।

टैंकर चालक ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया लेकिन रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि अनियंत्रित हो गया। उनकी बाइक को टक्कर मारकर रौंदता हुआ निकल गया। पीछे बैठी पत्नी सरोज पुल पर गिर गईं और टैंकर का पहिया उनके ऊपर चढ़ गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक सिटी अस्पताल के पास टैंकर छोड़कर भागने लगा। राहगीरों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। पुलिस ने टैंकर व चालक को कब्जे में ले लिया और थाने ले आए।
अब पुलों पर चेक होगी स्पीड

कुदेशिया पुल पर हादसे के बाद एसपी ट्रैफिक सुभाष गंगवार ने माना कि ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार के कारण हादसे हो रहे हैं। अब ओवरब्रिज पर भी चेकिंग कराई जाएगी।

बाल-बाल बचे अशोक

अशोक राय ने बताया कि टैंकर की टक्कर लगते ही वह बाइक से उछलकर एक कार पर जा गिरे। अगर वह नीचे गिर जाते तो टैंकर उनके ऊपर भी चढ़ जाता। हादसे में उनके भी चोट आई है।

गति सीमा तोड़ रहे भारी वाहन

यातायात नियमों के मुताबिक शहर में भारी वाहनों की गति ३० किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। लेकिन इस पर कोई लगाम नहीं है। भारी वाहन भी ४०-५० की स्पीड में चलते हैं। शहर की मुख्य सड़कों या चौराहों पर तो चेकिंग हो जाती है लेकिन ओवरब्रिज पर कभी वाहनों की गति चेक नहीं की जाती।

हार्टमैन पुल पर गई थी बदायूं के छात्र की जान

चार दिन पहले बदायूं के छात्र अभिषेक मिश्र की हार्टमैन पुल पर बाइक फिसलने से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि बाइक की स्पीड ५० किमी प्रति घंटा से भी ज्यादा थी। सोमवार को तेल का जो टैंकर आ रहा था उसकी गति भी करीब ४० किमी. से ज्यादा थी।

टैंकर पर नहीं लागू होती नो इंट्री पर तेज गति से नहीं चलेंगे

ट्रैफिक इंस्पेक्टर जेएन अस्थाना का कहना है कि टैंकर, दूध व ब्रेड आदि के वाहन आवश्यकत वस्तु अधिनियम के तहत आते हैं। इन पर नो इंट्री लागू नहीं होती। लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि शहर में ये तेज गति या अंधाधुंध तरीके से वाहन चलाएंगे।

जागरण साभार

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago