बोले बरेलियन्स – कांवरियों और पुलिस के हमलावरों पर हो कड़ी कार्रवाई

बरेली। आंवला तहसील के गांव खैलम में भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे कांवरियों पर पथराव की घटना ने एक बार फिर नाथ नगरी के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। नगर के बुद्धिजीवियों ने एक स्वर से पीड़ितों के साथ खड़े होने और दोषियों को गिरफ्तारी की मांग की है।

 समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सत्येन्द्र सिंह का कहना है कि ऐसा माहौल बनता जा रहा है कि हिंदू हिंदुस्तान में अपना धार्मिक अनुष्ठान भी नहीं कर सकते। ये बड़े अफ़सोस की बात है। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी के बावजूद हमलावरों का इतना दुस्साहस बिना किसी की शह के नहीं हो सकता। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

मेडिसिटी अस्पताल के निदेशक डा. विमल भारद्वाज का कहना है कि इस तरह की घटना अक्षम्य है। देश में सभी को अपनी पद्धति से पूजा करने और अपने रीति रिवाजों को निभाने का अधिकार है। उनका कहना है कि हम लगातार कांवर बोर्ड के गठन की मांग करते आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन को दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

भाजपा नेता और गंगाचरण अस्पताल के निदेशक डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने भी घटना को दुर्भाग्यपूण करार दिया है। उनका कहना है कि भगवान का जलाभिषेक कर लौट रहे भक्तों पर अपने ही गांव में पथराव, प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है। सरकार दोषियों को माफ नहीं करेगी, निश्चित रूप से उपद्रवियों की गिरफ्तारी होनी ही चाहिए।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज मैं लखनऊ में हूं। कल लौटकर खैलम गांव जायेंगे। वहां हालात देखेंगे और निश्चित रूप पीड़ितों के पक्ष में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए खड़े होंगे।

उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष पवन सक्सेना ने भी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि शिवभक्तों पर यह हमला सुनियोजित प्रतीत होता है। ऐसे में आगे माहौल न बिगड़े, इसके लिए पथराव करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई आवश्यक है।

नाथ नगरी मुहिम में अहम योगदान देने वाले गिरीश पाण्डेय का कहना है कि कांवरियों व पुलिस पर हुआ साम्प्रदायिक हमला अचानक नहीं बल्कि योजनाबद्ध था। प्रशासन को इन गुंडों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अगली बार किसी की भी ऐसी हिम्मत ना हो। क्योंकि ये हमला योगी सरकार को बदनाम करने की नीयत से भी किया गया हो सकता है। उनका कहना है कि हर साल कांवर यात्रा पर किसी ना किसी बहाने इसी तरह से बबाल किया जाता है। ये एक गहरी साजिश मालूम होती है। खुफ़िया तंत्र को इसकी जांच करनी चाहिए।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago