बरेली, 19 मार्च। शनिवार को रंग भरी एकादशी की रात अपने शहर में दीवाली मनायी गयी। देर रात तक पटाखों की आवाजें वातावरण में गूंजती रहीं। आतिशबजी की रंगीन रोशनी ने बरेली के आसमान में अनेक रंग भर दिये। शहर के युवाओं को ये रंग भरने का मौका दिया भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्वकप में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक बार फिर हराकर।
18 ओवर के हुए इस मैच में भले ही भारत की शुरूआत खराब रही हो, लेकिन विराट कोहली और युवराज सिंह की बेहतरीन पारियों ने भारत को जीत दिलाने में महती भूमिका निभायी। जैसे ही कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने छक्का जड़कर पाकिस्तान के स्कोर 118 की बराबरी की, मैदान में मौजूद भारतीय समर्थक झूम उठे। इसी के अगली गेंद पर जब धौनी ने विजयी रन लिया, अपने शहर में दीवाली मनायी जाने लगी।
पाकिस्तान पर एक बार फिर जीत ने युवाओं में इतना रोमांच भर दिया कि तिरंगा लेकर सड़कों पर निकल आये। जगह-जगह आतिशबाजी होने लगी। आसमान में रंगीन रोशनी दिखने लगी तो जमीं पर हाथों में तिरंगे लहराने लगे। नावल्टी चैराहा हो या श्यामगंज चैराहा या कालीबाड़ी सभी जगह युवा हाथों में तिरंगा लिये भारत माता की जय बोलते हुए जीत का जश्न मनाते देखे गये।