Bareilly News

बरेली वालों को मिल गया ‘बाजार में गिरा हुआ झुमका’, संतोष गंगवार ने किया उद्घाटन

बरेली। झुमका गिरा रे…. नहीं जनाब अब कहिये झुमका मिला रे… जी हां, बरेलियंस को अब अपना 54 साल पहले बाजार में गिरा हुआ झुमका मिल ही गया। परसाखेड़ा प्वाइंट जीरो पर यह विशाल झुमका लोगों को आकर्षित कर रहा है। अब यह चौराहा झुमका तिराहे के नाम से जाना जाएगा। शनिवार को केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने झुमके का उद्घाटन किया। बता दें कि करीब 5 दशक पहले अभिनेत्री साधना पर एक गाना फिल्माया गया था…झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में…। कार्यक्रम में शहर विधायक, डीआईजी, डीएम, एसएसपी और बीडीए उपाध्यक्ष भी मौजूद रहीं।

परसाखेड़ा जीरो प्वाइंट पर लगाये गये इस झुमके का वनज दो कुंतल 70 किलो है। इस स्थान को झुमका तिराहे का नाम दिया गया है। यह झुमका बरेली विकास प्राधिकरण यानि बीडीए ने रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के कुलाधिपति डॉ केशव अग्रवाल के सहयोग से लगवाया है। शनिवार की शाम को फीता काटकर इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बरेली में झुमका के साथ ही जल्द ही हवाई सेवा भी शुरू करा दी जाएगी।

अब मिला गिरा हुआ झुमका

बतौर विशिष्ट अतिथि मुंबई से आये फिल्म अभिनेता मुकेश भारती व अभिनेत्री मंजू भारती ने कहा कि अभी तक फिल्मों में झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में गीत सुनने को मिलता था। मगर झुमका किस स्थान पर गिरा यह नजर नहीं आता था। मगर अब उनकी आने वाली फिल्म प्यार का ट्विस्ट में बरेली का यह स्थान देखने को मिलेगा। जल्द ही उक्त फिल्म के लिए इस स्थान की शूटिंग भी की जाएगी। उद्घाटन समारोह में डॉ. केशव अग्रवाल, शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, विधायक बहोरन लाल मौर्य, केसर सिंह, डॉ. डीसी वर्मा के साथ डीआईजी राजेश पांडेय, बीडीए अध्यक्ष रणवीर प्रसाद, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी शैलेश कुमार पांडे, बीडीए वीसी दिव्या मित्तल, सचिव अमरीश श्रीवास्तव मौजूद रहे। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।

बीडीए ने 2016 में तैयार किया था प्रोजेक्ट

बरेली विकास प्राधिकरण ने 2016 में झुमके से शहर को पहचान दिलाने के लिए प्रोजेक्ट बनाया। झुमके के 28 डिजाइन प्राधिकरण को मिले। मुंबई के डिजायनर रजनीश अग्रवाल का झुमका चुना गया। निर्णायक मंडल के सदस्यों में डॉ. शशिबाला राठी, डॉ. मंजू सिंह, निर्विकार सिंघल आदि थे। बीडीए ने रजनीश को 25 हजार का पुरस्कार दिया था।

पर्यटन विकास विभाग के विशेष सचिव व एमडी पर्यटन विकास निगम की जिम्मेदारी संभालने के बाद 2016 में डॉ. शशांक विक्रम ने बीडीए उपाध्यक्ष की कमान संभाली। उन्होंने ही झुमके का प्रोजेक्ट तैयार किया और जनता से राय ली थी। स्कीम बनाकर डेलापीर चौराहे पर रोटरी बनाने का फैसला लिया था। 10 लाख रुपये के एस्टीमेट को भी मंजूरी दी थी।

सियासत पर भारी पड़ा झुमका

परसा खेड़ा स्थित जीरो प्वाइंट पर लगे झुमके को लेकर सियासत भी हुई। मेयर से लेकर बीडीए सदस्य और पार्षदों ने झुमके के कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया था। शनिवार को यह नजारा देखने को मिला। आयोजित झुमका कार्यक्रम में मेयर डॉ. उमेश गौतम ने दूरी बनाए रखी। बीडीए के सदस्यों में केवल राजेश अग्रवाल पहुंचे। निगम अधिकारी व पार्षद भी शामिल नहीं हुए। मौलाना तौकीर ने शहीद के नाम से तिराहे का नाम रखने की मांग की है।

प्राधिकरण को यह झुमका लगाना था और शहर को स्मार्ट बनाने के लिए हमारी शुरुआत कामयाब रही। शहर की पहचान झुमके से भी है। कुछ लोग हैं जो विरोध कर रहे थे। तमाम विरोध के बीच झुमके तिराहे का उद्घाटन किया गया। … दिव्या मित्तल, उपाध्यक्ष बीडीए

vandna

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

1 week ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago