बरेली। बुधवार को रामनवमी थी और शहर के लोग साथ बैठे, बाते कीं और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए रास्ता बनाने के लिए अपील की। मौका था विजन रुहेलखण्ड द्वारा गंगाचरण अस्पताल के सभागार में विचार गोष्ठी का। विषय रखा गया था-बरेली की जनता का आह्वान, अयोध्या विवाद को हो समाधान। इस विचार गोष्ठी में सनातनी हिन्दू भी तो इस्लाम को मानने वाले भी थे।
गोष्ठी की खास बात यह रही कि लोगों ने माना कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का हल कोर्ट द्वारा दिया जाना बहुत मुश्किल है। यह बहुत पेंचीदा मसला है। हालांकि इस बीच लोगों ने खुलकर अपने विचार रखे।
तीसरी बात राम की। तो राम के जीवन के कई पहलू हैं। राम को भगवान का अवतार माना जाता है। अयोध्या उनकी जन्मस्थली है, जिसे बदला नहीं जा सकता। राम भारतीय जनमानस के प्राण हैं। राम, भारतीय संस्कृति, अस्मित, रहन-सहन और प्राण के प्रतीक हैं। इसीलए वहां मंदिर ही बनना चाहिए। मंदिर का निर्माण संवाद से ही हो तो बेहतर होगा।
इससे पूर्व आयोजक डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने विषय का परिचय कराते हुए कहा कि अयोध्या, यानी जहाँ युद्ध न हो, परन्तु वर्षो से युद्ध जैसे हालात हैं। मंदिर-मस्जिद विवाद ने केवल लड़ाई झगड़े वैमनस्य, दंगो और साम्प्रदायिकता को ही बढ़ावा दिया। खेल खेला राजनीती ने और झेला सामान्य जनता ने। अब सुप्रीम कोर्ट ने इसे आपसी सहमति से सुलझाने का सुझाव दिया है, जो एक बेहद महत्वपूर्ण कदम है।
वरिष्ठ चिकित्सक डा. अतुल अग्रवाल ने तमाम ग्रंथों और शोध का हवाला देते हुए कहा कि मामला कोर्ट में है। अदालत को सबूत चाहिए। सभी सबूत खुद गवाही दे रहे हैं कि वहां राम मंदिर ही था, जिसे तोड़कर मस्जिद बनायी गयी थी। पुरातत्व विभाग को भी वहां मंदिर के साक्ष्य मिले हैं। ऐसे में वहां भगवान का मंदिर ही बनना चाहिए। विधि शिक्षक डा. शैलेष चैहान ने कहा कि पूजा और इबादत के स्थल बदले जा सकते हैं लेकिन किसी की जन्मभूमि नहीं बदली जा सकती। ऐसे में अयोध्या में श्रीराम का जन्म होने के कारण वहां मंदिर ही बनना चाहिए। उन्होंने मुस्लिम समाज से मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की।
अलीगढ़ मुस्लिम विवि के ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल मोहम्मद ने साफ कहा कि मसले में दो बिन्दु महत्वपूर्ण हैं। पहला राम के प्रति आस्था और दूसरा जमीन का। उन्होंने कहा कि चूंकि सबूत और वैज्ञानिक अध्ययनों की रिपोर्ट कोर्ट के पास हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट जल्द से जल्द सुनवाई करके मामले का फैसला करे। सभी को मान्य होगा।
समाजसेवी खलील कादरी ने भी दो टूक कहा कि यह मुद्दा कोर्ट ही हल कर सकता है, इसे अवाम हल नहीं कर सकती। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश यादव ने कहा कि कानून के ऐतबार से कोर्ट इस पर कभी भी फैसला दे सकता है। लेकिन अदालत के लिए यह भी महत्वपूर्ण होता है कि फैसले के बाद देश का अमन चैन कायम रहे। इसी वहज से माननीय कोर्ट ने पक्षकारों से आपसी सहमति से मामले को सुलझाने का सुझाव दिया है। आंवला से आये अधिवक्ता योगेश माहेश्वरी ने कहा कि रामजन्मभूमि पर श्रीराम के भव्य मंदिर का ही निर्माण होना चाहिए। क्योंकि यह देश की संस्कृति और आस्था का विषय है, साथ ही सभी साक्ष्य भी वहां मंदिर होने के प्रमाण दे रहे हैं।
वसीम अहमद ने कहा कि किसी भी मुसलमान को यह अधिकार नहीं कि वह मस्जिद की जमीन को किसी और को देदे। ऐसे में इस मसले का हल कोर्ट के निर्णय से ही हो सकता है। इसके अलावा रक्षपाल बहादुर इंस्टीट्यूके महानिदेशक डा. मनीष शर्मा, समाजसेवी राजनारायण गुप्ता, शिवकुमार बरतरिया, भाजपा नेता पवन अरोड़ा, कलाकार जहीर अहमद ने भी कोर्ट के निर्णय से ही निर्माण की बात कही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…