abusedबरेली। शिक्षिका के साथ अभ्रद व्यवहार किये जाने वाले छात्र नेता के खिलाफ कार्यवाही न किये जाने से क्षुब्ध बरेली कालेज के शिक्षक-शिक्षिकाए शुक्रवार से विश्वविद्यालय की परीक्षा नही करायेगें। यह निर्णय कालेज के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बुधवार को आयोजित एक बैठक में लिया।

इस मौके पर डा.वी.पी.सिंह ने कहा कि कालेज की एक शिक्षिका क्षमा द्विवेदी से अभ्रदता और धमकी देने के आरोपी समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष हृदेश यादव पुलिस द्वारा गिरफ्तार व रिहा करके मात्र खानापुरी करके इति कर ली गई, जिससे आरोपी छात्र के हौसले बुलन्द हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार से बरेली कालेज में कालेज के शिक्षक शिक्षिकांए परीक्षाएं नहीं करायेंगे। बैठक में डा.अशोक अग्रवाल, डा.एस.के.शर्मा, डा.पूनम शर्मा, डा.रितू अग्रवाल, डा.भारतेन्दु शर्मा,क्षमा द्विवेदी, डा.मनमीत कौर, डा.अर्चना आदि मौजूद रही।

बैठक में नहीं थे प्राचार्य

कालेज के प्राचार्य डा.सोमेश यादव कुछ कार्यो से बाहर गये हुए हैं। इस कारण वह बैठक में शामिल न हो सके। बात होने पर उन्होंने बताया कि गुरूवार को बरेली कालेज में अवकाश रहेगा। बरेली पहुंचते ही कालेज के शिक्षक शिक्षिकाओं से बात कर समस्या के समाधान का रास्ता निकालने का प्रयास करूंगा।

error: Content is protected !!