बरेली : रामगंगा आवासीय योजना में बनी रामायण वाटिका में 7 से 9 मार्च तक भव्य फ्लावर शो का आयोजन किया जा रहा है जो बरेली के लिए अनूठी सौगात होगी।BDA द्वारा बनाई भव्य ‘रामायण वाटिका’ में 7 मार्च को पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह और वन मंत्री अरुण कुमार फ्लावर शो का उद्घाटन करेंगे।
बरेली शहर की खूबसूरती को निखारने और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी 7, 8 और 9 मार्च को भव्य फ्लावर शो का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) के उपाध्यक्ष, आईएएस मणिकानंदन ए ने बुधवार को रामायण वाटिका का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया और शो को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।