राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के अंतर्गत क्यारा के क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी) का दो दिवसीय प्रशिक्षण

BareillyLive: राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के अंतर्गत क्यारा के क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी) का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। प्रशिक्षण समापन जिला ग्राम्य विकास संस्थान भोजीपुरा में प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ।

इससे पूर्व प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस का शुभारम्भ जिला प्रशिक्षण अधिकारी कमल कुमार श्रीवास्तव एवं प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण प्राप्तकर आपकी कार्यकुशलता में निश्चित रूप से वृद्धि हुई है प्रशिक्षकों द्वारा आप लोगों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया गया है।

दो दिवसीय प्रशिक्षण में एनआईआरडी हैदराबाद के प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने क्षेत्र पंचायत विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के साथ-साथ पंचायत पुरस्कार, सतत विकास लक्ष्य एवं उनका स्थानीयकरण, स्वस्थ गांव, बाल हितेषी गांव की चर्चा कर सतत विकास लक्ष्य को समझाया।

अशोक कुमार सिंह, डिंपल गौड़, विपिन राघव ने विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण की विभिन्न विधियों एवं उदाहरण द्वारा प्रतिभागियों को समझाया। ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत विकास योजना पर विस्तार से विभिन्न चरणों में चर्चा की गई। अंत में जिला प्रशिक्षण अधिकारी कमल कुमार श्रीवास्तव एवं प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

प्रशिक्षण का संचालन सत्र प्रभारी राजकुमार एवं सह प्रभारी आदेश शर्मा ने किया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि भोजीपुरा विकास खंड के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 9 और 10 नवंबर को सुबह साढे नौ बजे से जिला ग्राम्य विकास संस्थान भोजीपुरा में होगा।

error: Content is protected !!