BDO ने ग्रामीण को बोनेट पर टांग 4 किमी दौड़ायी कार, देखें वीडियो

आंवला। शौचालय की मांग करने पर रामनगर के खण्ड विकास अधिकारी यानि बीडीओ ने हैरतअंगेज कारनामे को अंजाम दे दिया। मांग को बुलंद करने वाले एक ग्रामीण को चार कार के बोनट पर लटकाये हुए चार किलोमीटर तक घुमाया। चार किमी दूर जाकर कार रोकी तब वह युवक बोनट से उतर सका। इससे भड़के ग्रामीण बीडीओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आंवला थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों के समर्थन में कैबिनेट मंत्री के भाई और सैकड़ों लोगों ने दे रात तक थाना घेरा। डीएम ने घटनाक्रम की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर सात दिन में रिपोर्ट मांगी है।

घटनाक्रम रामनगर ब्लॉक के गांव किटौना से सम्बंधित है। बता दें कि इस गांव में 105 इज्जतघर निर्माण के लिए पात्र लाभार्थी चयनित हुए थे। इनमें से 70 लोगों के ही निर्माण कराए गए, वह भी बिना मानक के। इसके चलते शौचालय निर्माण की अगली किश्त नहीं भेजी गई थी। बुधवार को भी ब्रजपाल और गांव के आधा दर्जन लोग दोपहर में ब्लॉक पहुंचे। रकम न जारी करने और निर्माण न कराए जाने पर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख बीडीओ पंकज कुमार वहां से खिसक लिए।

मऊचंदपुर में हुआ ग्रामीणों-बीडीओ में सामना

ब्लॉक पर बीडीओ से सीधी बात न हो पाने पर करीब आधे घंटे बाद ग्रामीण भी वहां से किटौना के लिए लौटने लगे। बमुश्किल एक किलोमीटर आगे ही गांव वालों को बीडीओ मऊचंदपुर गांव से आते दिखे तो अपनी मांग रखने के लिए सड़क पर ही उन्हें रोकने की कोशिश की। आरोप है कि बीडीओ ने लोग सामने आने पर भी गाड़ी धीमी नहीं की। तब उन्हें रोकने के लिए ब्रजपाल कार पर लपका। कार धीमी न होने पर शीशे के कॉर्नर पैनल पकड़कर ही लटक गया। इस पर भी बीडीओ ने कार नहीं रोकी।

पत्थर लेकर पीछे दौड़े ग्रामीण

अपने साथी को कार से लटकाकर ले जाने पर गुस्साए ग्रामीण पत्थर लेकर पीछे-पीछे दौड़े। लेकिन, बीडीओ ने कार नहीं रोकी। चार किलोमीटर दूर रामनगर आने पर एक स्पीडब्रेकर पर गाड़ी धीमी हुई तब ब्रजपाल कार से कूदा। घटनाक्रम कस्बे में भरे बाजार में होने पर भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीण एकत्र होकर आंवला थाने पहुंचे। वहां उन्होंने बीडीओ पर कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया।

वायरल हुआ कार पर लटके युवक का वीडियो

इधर कार पर लटके ब्रजपाल का वीडियो भी खण्ड विकास अधिकारी की कार के अंदर से ही बना लिया गया। इसमें युवक कार के बोनट पर लटका हुआ कुछ बोलता दिखायी दे रहा है। कार अपनी गति में चल रही है। यह वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मामला गंभीर, कमेटी करेगी जांच : डीएम

जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने मामले को गंभीर मानते हुए विभागीय जांच के लिए सीडीओ की तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। इन्हें सात दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि कमेटी बीडीओ की भूमिका की जांच करेगी। आपराधिक आरोपों की जांच पुलिस करेगी।

जान बचाने को गाड़ी के ऊपर आया था : ब्रजपाल

कार पर लटकने वाले युवक ब्रजपाल का कहना है कि हम तो अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिए गुजारिश करने गए थे। अपनी बात कहने के लिए बीडीओ को रोकना चाहा था। लेकिन, उन्होंने सामने होने पर भी गाड़ी दौड़ा दी। जान बचाने को गाड़ी के ऊपर आ गया। चार किमी गाड़ी चलते रहे। मुझे उतरने नहीं नहीं दिया।

ऐसे में काम नहीं कर सकता : बीडीओ

बीडीओ पंकज कुमार गौतम का कहना है कि अपने दफ्तर में था, तब किटौना के लोग आए थे। हंगामा और दफ्तर में अराजकता की थी। मैं वहां से निकलकर मऊ गांव में निरीक्षण को गया। वहां रास्ते में घेर लिया। गाड़ी पर चढ़ गए। डीएम को पूरा मामला बता दिया है। ऐसी स्थिति में कोई कर्मचारी काम कैसे कर सकता है।

बीडीओ ने भी दी तहरीर

ग्रामीणों के घेरे जाने पर बीडीओ पंकज कुमार गौतम ने भी थाने में तहरीर दे दी। आरोप है कि ग्राम पंचायत किटौना में शौचालय निर्माण के लिए नौ अप्रैल को कुछ ग्रामीणों ने ब्लॉक का घेराव किया था। बुधवार को फिर ब्रजपाल और अन्य ग्रामीण उनके दफ्तर आए। गाली-गलौज और अभद्रता की। आरोप लगाया कि ब्रजपाल ने नशे में सरकारी कागज फाड़ दिए। जान से मारने की धमकी दी देकर उनकी गाड़ी के बोनट पर चढ़ गया। वह किसी तरह जान बचाकर रामनगर पहुंचे।

 

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago