टीडीएस और टीसीएस, रिटर्न भरते वक्त बरतें सावधानी, सीए मोनल अग्रवाल, #Bareillynews, #बरेली,@BareillyLive, इन्कम टैक्स,

बरेली@bareillyLive. इन्कम टैक्स के मामलों में सरकार के नियम काफी सख्त हैं और हर साल कुछ बदलाव भी होते हैं। बात टीडीएस की हो अथवा टीसीएस रिटर्न फाइल करने की, इसमें सावधानी के साथ-साथ निर्धारित समय सीमा का ध्यान रखना भी आवश्यक है। यह विचार सीए मोनल अग्रवाल ने आज आयकर भवन में आयोजित इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन की मासिक बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किये।

सीए मोनल अग्रवाल ने कहा कि मकान अथवा प्लाट की खरीद पर टीडीएस सभी को जमा करना है। इसी प्रकार वस्तुओं की खरीद-बिक्री पर टीसीएस व टीडीएस रिटर्न निर्धारित समय सीमा के भीतर भरना अनिवार्य है अन्यथा व्यापारियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि पैन नम्बर का लिंक किया जाना जरूरी है जिनके पैन अभी तक लिंक नहीं हैं उन असेसी की डिमांड बनी रहेगी। टीडीएस कटौती के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देने के साथ उन्होंने बताया कि नयी जीवन बीमा पालिसी की परिपक्वता पर भी टीडीएस की कटौती की जाती है।

बैठक में आईटीबीए के सदस्य योगेश बंसल के टैक्स बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुने जाने पर उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईटीबीए अध्यक्ष अखिल रस्तोगी, उपाध्यक्ष गगन मेहरोत्रा, सचिव मुकेश कुमार मिश्रा,संयुक्त सचिव विवेक शर्मा, कोषाध्यक्ष रोहन गर्ग आदि का विशेष सहयोग रहा।

बैठक के अन्त में विगत दिनों दिवंगत हुए बार के वरिष्ठ सदस्य सीए राकेश बाबू अग्रवाल को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक की अध्यक्षता बार अध्यक्ष अखिल रस्तोगी ने तथा संचालन सचिव मुकेश कुमार मिश्रा ने किया।

By vandna

error: Content is protected !!