बरेली। ईद से पहले दरगाह आला हजरत का खानदानी विवाद एक बार फिर से सुर्खियों पर आ गया है। शनिवार देर रात दरगाह स्थित रजा मस्जिद में कुरआन मुकम्मल के दौरान खानदान के लोगों में विवाद हो गया। दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा खां कादरी ने चाचा उस्मान रजा खां उर्फ अंजुम मियां, चचेरा भाई शीरान रजा खां सहित चार पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करना, तोड़फोड़ करना और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि शनिवार की रात दो बजे दरगाह आला हजरत स्थित रजा मस्जिद में कुरआन मुकम्मल का प्रोग्राम चल रहा था। तभी उस्मान रजा खां और शीरान रजा खां अपने चार पांच अज्ञात लोगों को लेकर वहां आ गए। उस्मान रजा खां का एक केस वक्फ बोर्ड ट्रिब्यूनल लखनऊ में चल रहा है।
इसी रंजिश में उस्मान और उनके बेटे शीरान को साथ लेकर प्रोग्राम की सरपरस्ती का जोर देने लगे। बाद में उन्होंने चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ देर बाद वे सभी मेरे घर में घुस आए और फर्नीचर तोड़ने लगे। हमारे साथ मारपीट करने लगे। जान से मारने की धमकी और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी है। वहीं, शीरान के भाई अर्सलान ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। बेवजह मामले को तूल देकर फर्जी केस दर्ज कराया गया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…