आईएमए ने किया ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘ विषय पर पोस्टर कम्पटीशन

बरेली। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन यानि आईएमए ने रविवार को ‘बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘ विषय पर पोस्टर कम्पटीशन का आयोजन किया। तीन श्रेणियों में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रेमवती, लार्वा आरजू और दिशा गौतम ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन आईएमए अध्यक्ष डा. रवीश अग्रवाल के निर्देशन में किया गया था।

कम्पटीशन को तीन श्रेणियों कक्षा 9 से 10, कक्षा 11व 12 तथा स्नातक वर्ग में विभाजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर डा. आईएस तोमर रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में लिंगानुपात की स्थिति चिंताजनक है। ऐसे में इस समस्या से निपटने का एकमात्र उपाय बेटियों की शिक्षा है।

बंद हो भ्रूण हत्या और गर्भ में लिंग की जांच : डाॅ.सत्येन्द्र सिंह
कार्यक्रम से सहअध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि बेटी तभी बच सकेगी जब समाज से दहेज प्रथा और भ्रूण हत्या का बंद हो जाये। भ्रूण हत्या तभी रुक सकेगी जब गर्भ में लिंग की जांच करने से सभी डाक्टर्स तौबा कर लें।
आईएमए सचिव डा. डीपी गंगवार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर सभी को और अधिक संवेदनशील होने की जरूरत है। कोषाध्यक्ष डा. अनीस बेग तथा ज्वाइंट स्पेशलिस्ट डा. राघवेन्द्र शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये।

श्रेणी एक में प्रेमवती और सौम्या राठौर क्रमशः प्रथम व द्वितीय रहीं। श्रेणी दो में लार्वा आरजू प्रथम, वरीशा आरजू द्वितीय और जहीन फातिमा तृतीय रहीं। श्रेणी तीन में दिशा गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयशा कुद्देशी और हर्षिता शुक्ला संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं और तृतीय स्थान प्राप्त किया कामाक्षी शर्मा ने।
मुख्य अतिथि के साथ अध्यक्ष डा. रवीश अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। इसके बाद ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘ रैली निकाली गयी।

रैली में डा. अजय गुप्ता, डाॅ. विमल, डा. एम.एम. अग्रवाल, डा. कौशल, डा. राजकुमारी मित्तल, डा. शालिनी माहेश्वरी, डा. प्रगति अग्रवाल, डा. अनूप आर्य, डा. जे.के. भाटिया, डा. फैमी खान, डा. वी खन्ना, साधना अग्रवाल, नूपुर, डा. अंजना, डा. सत्येन्द्र सिंह, दीपिका, शिखा अग्रवाल और अनीता सक्सेना आदि समेत बड़ी संख्या में डाॅक्टर्स एवं अन्य नागरिक मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago