BareillyLive.बरेली। यात्रीगण कृपया ध्यान दें! होली से पहले नौचंदी एक्सप्रेस समेत 34 ट्रेनें आज से 46 दिनों के लिए रद्द कर दी गयीं हैं। होली से ठीक तीन दिन पहले ट्रेनें कैन्सिल होने से रेल यात्रियों के सामने समस्या खड़ी हो गयी है। निरस्त की गयी रेलगाड़ियों में नौचंदी के अलावा हरिहर, दिल्ली-सियालदाह समेत दस मेल ट्रेनें है। मुरादाबाद रूट की प्रमुख सहारनपुर-लखनऊ समेत 24 पैसेंजर ट्रेनें को भी रद्द किया गया है।
लखनऊ में प्लेटफार्म नंबर पांच पर वाशेबल एप्रिन का काम होगा। इसके कारण सहारनपुर के अलावा लखनऊ के आसपास दोनों ओर यानी प्रतापगढ़, फैजाबाद, बालामऊ,वाराणसी समेत 24 ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा। ये ट्रेनें 7 मार्च से 21 अप्रैल तक ट्रेनें नहीं चलेंगी। इन ट्रेनों के रद्द होने से होली पर छुट्टी पर जाने वाले यात्रियों को अब परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐन मौके पर मेल व एक्सप्रेस के रद्द से यात्रियों के होली पर अपने घर जाने की तैयारी ध्वस्त हो गई है। सबसे बड़ा झटका मेरठ से प्रयाग के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन के रद्द होने से लगा है। रद्द ट्रेनों में रोजाना और हफ्ते में दो दिन चलने वाली ट्रेनें है। होली तक यह ट्रेन पूरी तरह से पैक थी। इन ट्रेनों में जनता और बरेली-वाराणसी ट्रेनें पहले से ही कोहरे के कारण रद्द चली आ रही है।
हरिहर एक्सप्रेस -145231-24
नौचंदी एक्सप्रेस -14511-12
दिल्ली-सियालदाह – 13119-20
रद्दबरेली-वाराणसी – 14235-36 (पहले से
जनता एक्सप्रेस – 14265-66 (कोहरे के कारण पहले से रद्द)
रद्द पैसेंजर ट्रेनें
सहारनपुर-लखनऊ, बरेली-प्रयाग, शाहजहांपुर-लखनऊ मेमू, लखनऊ-बालामऊ समेत लखनऊ में झांसी, प्रतापगढ़, फैजाबाद, वाराणसी से आने- जाने वाली कुल 24 पैसेंजर ट्रेनें है।
10 मार्च को प्रमुख पर्व रंगों का त्योहार होली है। इस बार छुटटियां भी होने से लोगों ने पहले से ही रेल से सफर करने की तैयारी कर ली थी। सभी ट्रेनें में यात्रियों के आरक्षण थे। होली से ठीक तीन दिन पहले रेल मुख्यालय को लखनऊ में वाशेबल एप्रिन के काम के लिए डेढ़ महीन का ब्लाक मंजूर कर दिया। ट्रेन रद्द से अब यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि अब स्पेशल ट्रेनों पर यात्रियों की निगाह टिक गई है। रेल मुख्यालय ने करीब 18 जोड़ी ट्रेनों को चला रहा है। ट्रेन रद्द से परेशान यात्री अब स्पेशल ट्रेनों का रुख करेंगे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…