BareillyLive: बरेली फनसिटी हवेली में मुंबई के फिल्म और टेलीविजन के कलाकार भाभी जी घर पर हैं और हप्पू की उल्टन पलटन के पुलिस कमिश्नर उर्फ देवानंद बरेली में भारी बारिश के बीच मुंबई से पधारे और उन्होंने बुलेट आर्केस्ट्रा द्वारा आयोजित मुकेश एवं मोहम्मद रफी गायन प्रतियोगिता में उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपने भी गायन एवं एक्टिंग के जोहर दिखाएं और उपस्थित जनमानस को अपनी प्रस्तुतियों से मोहित कर दिया।
इस अवसर पर उपस्थित अनेक गायक और गायिकाओं ने मुकेश और मोहम्मद रफी के गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां दी और उन्हें रेशम पाल उर्फ देवानंद द्वारा स्मृति चिन्ह दिए गए। कार्यक्रम में समाज सेवा और साहित्य की सेवा करने के लिए डॉ विनोद पागरानी, डॉक्टर सत्येंद्र, गोपेश अग्रवाल, जगदीश पाटनी एवं ऋषि कुमार शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समस्त कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम बुलेट आर्केस्ट्रा के डायरेक्टर रॉबर्ट जॉनसन द्वारा आयोजित किया गया था उल्लेखनीय है कि वह पिछले 30 वर्षों से प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित करते हैं और मुंबई के फिल्मी कलाकारों को आमंत्रित करके सुंदर कार्यक्रम कराते हैं। इस अवसर पर डॉक्टर रंजन विशद, श्रीकांत शर्मा, पल्लवी शर्मा, रवि सुधा एवं कृष्ण कुमार उपस्थित रहे।