बरेली। नाथ नगरी बरेली धाम के प्रमुख नाथ मंदिर बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में लोगों को कोरोना से बचाने का संदेश अनोखे ढंग से दिया है। यहां भगवान ने भी मास्क पहना है। लोग मंदिर प्रबंधन की इस पहल का स्वागत कर रहे हैं।
बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में भगवान श्रीराधा-कृष्ण, श्रीसीता-राम और श्री लीक्ष्मी-नारायण की प्रतिमाओं को मास्क पहनाया गया है। मंदिर के मीडिया प्रभारी संजीव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना का भयावह रूप हम सब देख चुके हैं। ऐसे में सावधानी ही बचाव है। सरकार लगातार टीकाकरण कराकर और मास्क लगाने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक और सुरक्षित कर रही है। ऐसे में हम सबका प्रयास होना चाहिए कि अपने स्तर से लोगों को जागरूक कर सकें। इसीलिए भगवान को मास्क पहनाया गया है।
मंदिर में दर्शन करने पहुंचे फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर गौरीशंकर शर्मा ने कहा कि मंदिर प्रबंधन का यह प्रयास सराहनीय है। कोरोना का आये दिन नया रूप सामने आ रहा है, ऐसे में मास्क ही कोरोना से बचने का सबसे आसान उपाय है। इसके अलावा टीकाकरण सभी को अवश्य कराना चाहिए।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…