Bareillylive : श्री शिरडी साई खाटूश्याम सर्बदेब मंदिर श्यामगंज बरेली मे बिगत वर्षो की भांति आज दिनांक 2 जनवरी 2025 के प्रथम गुरुवार को कैन्ट म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा साई भजन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि मंदिर को फूल मालाओं और गुब्बारो से सजाया गया। यह भजन संध्या सूरज कुमार के द्वारा आयोजित की गई, इस अबसर पर भजन गायक सूरज कुमार, रामेश भटनागर, अंकुर सक्सेना, मोहन दीबाना, शिवाली ने ऐसे भजन गाए कि भक्त झूमने पर मजबूर हो गए, इस अबसर पर मंदिर महंत पं सुशील पाठक के साथ अमरीश कठेरिया, सचिन गुप्ता, बिश्वास कुमार, पराग मिश्रा, अशोक कुमार, पिपेन्द्र प्रकाश, रवि कुमार, सतीश कुमार, चन्द्रभान सिंह, रीता, एकता सिंह आदि अनेक भक्त मौजूद रहे।