आंवला (बरेली)@bareillyLive. भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम आंवला एन.राम को सौंपा।
ज्ञापन सौंपकर भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि इस समय संचारी रोग बढ़ने का मौसम है। संचारी रोगों को नियंत्रित करने के लिए तत्काल प्रभाव से छिड़काव व दबाई उपलब्ध कराई जाए ताकि आमजन संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रह सकें। साथ ही यह रवि की फसल का भी सीजन है। प्रदेश भर में सभी सहकारी खरीद केंद्रों की व्यवस्था सुचारू करके किसानों के गल्ले की तुलाई हेतु तैयार कर देवे उसके द्वारा बेचा गया गेहूं का पेमेंट शीघ्र से शीघ्र कराया जाये।
इसके अलावा अनेक गन्ना मिलों पर किसानों का विगत वर्षों का बकाया धन तुरंत भुगतान कराया जाये। साथ ही कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं किसानों के लिए बीज, कृषि यंत्र, सोलर पंप, पशुपालन से संबंधित छूट आदि योजनाओं के बारे में सोशल मीडिया व स्वयं ब्लॉक स्तर ग्रामीण स्तर पर गोष्ठियां कर किसानों कोजागरूक किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान ओमप्रकाश, रामसिंह गुर्जर, सुरेश,खेमकरन, महेन्द्रपाल, सीताराम, मो.इकबाल, वीरपाल, लेखराज, जन्डैल सिंह, मनीष सिंह, ओम पाल, जयसिंह, तारावती, गीता, राजवती और सुनीता सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।