भमोरा। क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार दोपहर परिवार के सभी लोग धान रोपने खेत पर गये थे। देर शाम जब घर वापस लौटे तब पुत्री घर पर नहीं थी। पड़ोसी लोगों ने बताया मेरी नाबलिग पुत्री को बदायूं के कुंवरगांव क्षेत्र का एक युवक बहला-फुसला कर ले गया है। पीड़ित परिवार लॉकडाउन से पहले पंजाब रहता था। तब से दोनों में जान पहचान थी। उसने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
अलग-अलग मार पीट मे छह घायल
भमोरा। थाना क्षेत्र के गांव कुढडा में दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर मारपीट हो गयी। इसमें चार लोग घायल हो गये। वहीं सॉकरपुर में टूयुबेल के पानी को लेकर दो पक्ष भिड़ गये। इसमें दो लोग चोटिल हुए हैं।
ग्राम कुढडा निवासी शकुन्तला देवी पत्नी हरनाम ने बताया कि शुक्रवार देर शाम मामूली बात को लेकर पड़ोसी जसवीर और उनका पुत्र अनुज गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी डण्डों से मारा-पीटा जिसमें मेरे पुत्र कुलदीप और प्रमोद घायल हो गये। वहीं दूसरे पक्ष के जसवीर पुत्र मेहरबान ने बताया कि विपक्षियों ने मुझे और बेटे अनुज को मारपीटकर घायल कर दिया।
दूसरी घटना ग्राम साकरपुर में हुई। यहां ट्यूबबेल के पानी को लेकर जयपाल और उनके पुत्र पुष्पेन्द्र को पड़ोसी गांव रूद्रपुर निवासी चार लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर छह लोगों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा।