crime

BareillyLive. भमोरा। क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी। उसके मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सादुल्लागंज दातागंज निवासी छोटेलाल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 3 बर्ष पूर्व भमोरा क्षेत्र के कटकाभरत निवासी विनोद के साथ की थी। रविवार को विनोद ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी की हालत खराब है। सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुॅचे तो नीतू मृत हालत में मिली। सूचना पर पहुंची बरेली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

छोटेलाल ने बताया कि ससुराल बाले दहेज से खुश नहीं थे। दहेज में 50 हजार रूपये और मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। 15 दिन पूर्व बेटी ने फोन कर बताया था पति के साथ ससुर, देवर, जेठ के साथ ही तईया सुसर ने मारा पीटा है। पिता ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मॉग की है ।

By vandna

error: Content is protected !!