road accident

BareillyLive.भमोरा। सोमवार देर रात क्षेत्र के एक ग्रामीण युवक को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद डाला। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी लेकिन पुलिस पहुंचने में देरी हुई तो आक्रोशित ग्रामीणों ने डेढ़ घण्टा जाम लगाये रखा।

चकरपुर निवासी 33 वर्षीय देशराज एक ढाबे पर काम करता था। रोजाना की तरह सोमवार देर रात काम करके अपने गांव आ रहा था। रास्ते में देवचरा बल्लिया-मार्ग पर चम्पतपुर मोड़ पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर युवक की मौत हो गयी।

सूचना के बावजूद पुलिस के ना पहुंचने से ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ घण्टा जाम लगाये रखा। करीब डेढ़ घण्टे बाद थाना पुलिस के साथ सीओ और एसडीएम आंवला वहां पहुंचे। किसी तरह समझाने पर परिजन व गांव बाले मान गये। तब पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देशराज अपने पीछे दो बच्चे और पत्नी को छोड़ गया है। परिवार का पालन पोषण करने का एकमत्र जरिया देशराज था। पत्नी के आगे बच्चों के लालन-पोषण करने की चुनौती खड़ी हो गई है।

मार्ग दुर्घटना में घायल युवक ईलाज के दौरान मौत

भमोरा। भमोरा निवासी 45 वर्षीय ज्ञान वर्मा बीते शानिवार को देर शाम गांव में बरेली बदायूॅ रोड पर पावर हाउस के पास गांव निवासी तेज पाल की बेटी की शादी समारोह में जा रहे थे। रास्ते में बदायूं से बरेली जा रहे बाईक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे ज्ञान वर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गये थे।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को ईलाज हेतु भेज वाहन को कब्जे में ले लिया मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान ज्ञान वर्मा ने दम तोड़ दिया। पत्नी राजवती का रो-रो कर बुरा हाल था। ज्ञान अपने पीछे चार लड़के व एक लड़की छोड़ गये हैं।

By vandna

error: Content is protected !!