भमोरा (बरेली)। खाद्य विभाग ने मुखबिर की सूचना पर एक पिकप में दो भाईयों सहित मावा (खोया) व्यापारियों से सैम्पल भरा। व्यापारी मावा बेचने दातागंज रोड से हल्द्वानी जा रहे थे।
देवचरा से दातागंज रोड पर परेबा सदुल्लागंज दातागंज निवासी दो भाई श्रीपाल व छत्रपाल खोया लेकर हल्द्वानी जा रहे थे। खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह सहायका मोनिका के साथ जांच को निकले थे। मुखबिर की सूचना पर बल्लिया चैराहे पर एक पिकप में 9 कुण्टल खोया ले जाया जा रहा था। उसे पुलिस की सहायता से खाद्य विभाग की टीम ने पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की हम पिछले कई वर्षों से खोया का व्यापार करते हैं। यह खोया हम हल्द्वानी की बाजार में जाके बेचते हैं। खाद्य निरीक्षक ने बताया खोया बर्फ में लगा रखा था जिसका सैंम्पल लेके जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आनेे पर कार्रवाही की जायेगी। फिलहाल खोया उनको सौंप दिया गया है।
भमोरा। थाना क्षेत्र के कई गांव में मादक पदार्थों की तस्करी का काम जारी हैं। बुधवार को क्षेत्र का कमल और बल्लिया निवासी इबले हसन व नन्हें लला निवासी मिलक मझारा, पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस ने दौड़कर तीनों को दबोच लिया। इनके पास से 64 पुड़िया स्मैक बरामद हुई। पूछताछ करने पर बताया हम क्षेत्र में माल बिकवाते हैं। एसओ भमोरा श्याम सिंह ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को जेल भेजा जा रहा है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…