भमोरा (बरेली)। पति की मौत के बाद अलग रह रही महिला अंत बहुत दर्दनाक रहा। मौत के चार दिन बाद परिवार को सूचना मिली तब जाकर पांचवें दिन उसका अंतिम संस्कार किया गया। तब तक महिला के शव सड़कर उसमें कीड़े पड गये थे।
ग्राम बाकरगंज निवासी हरदेई पत्नी सकटू मौर्य गांव में मजदूरी कर व लोगां की चारपाई बुन अपना पालन पोषण करती थी। साथ में बंजर जमीन में जमी कांस की रस्सी बट कर बेंचती थी। उसकी कई महीनों से वृद्वाव्स्था पेंशन नहीं आई थी। हरदेई देर शाम पड़ोस की रहने वाली मुन्नी के यहां विष्णुपुराण देखने जाती थी।
शनिवार के बाद न पंहुचने पर मंगलवार देर शाम मुन्नी उसे बुलाने पंहुची। वहां हरदेई के घर से बदबू आ रही थी। इस पर मुन्नी ने वहीं अलग रह रहे उसके परिवार को सूचना दी। हरदेई के बड़े बेटे लटूरी के अलावा तीन बेटे हरिराम, भूप सिंह, विनोद जो बाहर रहकर मजूदरी करते हैं। लटूरी ने पहुंचकर किबाड़ तोड़ी तो मां हरदेई के शव पर कीडे़ बजबजा रहे थे। उनकी जीभ निरकली हुई थी। चूल्हे के पास तुरई की सब्जी कटी रखी थी। सूचना पर आये भाईयों ने मां का बिना पुलिस को सूचना किये अंतिम संस्कार कर दिया। चार बेटों की मां को अंतिम समय में अपने बच्चों का मुहॅ देखना भी नसीब नहीं हुआ।
भमोरा। क्षेत्र के सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालयों के अलावा विद्यालयों में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास़्त्री को भी याद किया गया। सरस्वती विद्यामंदिर भमोरा के प्रधानाचार्य रमेश श्रीवास्तव ने दोनों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की प्लास्टिक विरोधी योजना पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। वहीं समाज कल्याण इण्टर कालेज सैदपुर कनी भोलापुर के प्रधानाचार्य अनुज गुप्ता, फ्युचर स्पेस अकेडमी के प्रधानाचार्य संजय गुप्ता, आर्दष इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य देवेन्द्र गुप्ता, रामपाल कटोरी देवी बल्लिया के प्रधानाचार्य सुधाकर वर्मा, रामनिवास पार्वत देवी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य शिवेन गुप्ता आदि ने भी अपने विद्यालयों में कार्यक्रमों का अयोजन किया।
भमोरा। समाज कल्याण इण्टर कालेज भोलापुर में बुधवार प्रातः 9 बजे नोडल अधिकारी प्रभात कुमार मिश्रा द्वारा कक्षा 10 के विभिन्न कालेजों के रामपाल कटोरी देवी बल्लिया, सरस्वती विधामंदिर भमोरा, आत्माराम इध्टर कालेज बल्लिया, रामनिवास पार्वती इण्टर कालेज बल्लिया, अब्दुल हमीद इण्टर कालेज बाहनपुर, आर्दश इण्टर कालेज रामपुर बुर्जर्ग के 40 छात्र छात्राओं को छात्रओं को छात्रवृति प्रमाण पत्र वितरित किये। कालेज के प्रबंधक आरडी गुप्ता, प्रधानाचार्य अनुज गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…