भमोरा (बरेली)। बरेली-आंवला रोड पर पुलिस ने सड़क पर खुलेआम चल रहे अवैध तेल कारोबार को पुलिस ने पकड़ा है। मौके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही दो टैंकर, तीन कैन में तेल, एक बुलेट बाइक जिस पर क्षेत्रीय सांसद का नाम लिखा हुआ है, बरामद की है। अन्य करीब आधा दर्जन अज्ञात तेल तस्कर फरार होने में कामयाब रहे।
भमोरा पुलस को मुखबिर से सूचना मिली कि आंवला भमोरा मार्ग पर कुढडा पर तेल टैंकरों से अवैध तरीके से तेल की खरीद-फरोख्त हो रही है। सूचना पर तत्काल सक्रिय हुई पुलस ने दो टैंकर नम्बर एक यूपी 25 सीटी 1245 इण्डियन आयल व दूसरा टैंकर यूपी 13 एन 9929 को रंगे हाथो तेल उतारते पकड़ लिया। हालांकि तस्कर भागने में सफल रहे। वहीं पुलिस ने टैंकर ड्राईवर विशन यादव पुत्र बेनीराम निवासी रिठौरा और दूसरे टैंकर के साथ चुन्ना लाल पुत्र अनोखे लाल निवासी नेकपुर को तेल बेचते गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ अन्य 7-8 तस्कर भागने में सफल रहे।
पुलिस ने गोदाम के बारे में जानकारी की तो मालूम हुआ कि गांव कुडढा निवासी यूनिस के यहां माल रखा जाता है। हालांकि यूनिस ने किसी प्रकार की जानकारी से इनकार किया। पुलिस ने मौके से बरामद दोनों टैंकर के साथ क्षेत्रीय सांसद के नाम लिखी हुई एक मोटर साइकिल के अलावा तीन कैन में उतरा हुआ तेल बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन टैंकरों में बैठे 7 यात्रियों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
सूत्र बताते हैं कि आंवला-भमोरा रोड पर हर समय 100 डायल की गाड़ियां रहती हैं। उनकी शह पर ही अवैध कार्य चल रहा था।
एसओ भमोरा ष्याम सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर छापा डाला गया। जहां से दो टैंकर व कारोबार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सप्लाई विभाग के इंस्पैक्टर ललित श्रीवास्तव ने थाना पंहुचकर पकड़े गये तेल का सैम्पल भरा। बताते हैं कि इन टैकरों में डीजल-पैट्रोल के साथ एडीएफ की अवैध करोबारा होता है। पुलिस ने कारोबार से जुडे 6-7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सवारियों के बारे में जांच चल रही है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…