भमोरा (बरेली)। रक्षाबंधन से मायके में रह रही विवाहिता की ससुराल लौटते ही मौत हो गयी। मायके वालों ने ससुरालियों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। थाना पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्राम बल्लिया निवासी अमित पुत्र रजनीशंकर की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व कुसुम के साथ हुई थी। इसके बाद कुसुम रक्षाबंधन पर अपने घर चली गई थी। कल 02 जनवरी को कुसुम काभाई संदीप अपनी बहन को यहां उसकी ससुराल पंहुचाकर चला गया। देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में कुसुम की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिवारियों ने लड़की के पक्ष को सूचना दी। वहीं लड़की पक्ष के भाई संदीप ने बताया डेढ़ वर्ष पूर्व बहन की शादी की थी, जो रक्षाबंधन से अपने मायके में थी।
मैं कल अपनी बहन को रक्षाबंधन के बाद ससुराल छोड कर गया। दहेज के लोभियों ने उसी रात मेरी बहन को जहरीला पदार्थ देकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने पंचनामा भर शव को पीएम के लिए भेजा। वहीं भाई संदीप ने बहन के पति अमित के साथ ससुर रजनीशंकर, सास नेमवती और जेठानी सरिता, जेठ अनमोल के साथ ननद प्रियंका के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।